/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/image-11-2025-07-31-16-02-43.png)
व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर निगम की नीतियों से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन अख्तर के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों की मुख्य आपत्ति जीआई सर्वे को लेकर रही। अख्तर ने कहा कि जीआई सर्वे मनमाने ढंग से किया गया है, जिससे हाउस टैक्स में अनाप-शनाप बढ़ोतरी की जा रही है। व्यापारियों ने मांग की कि इस सर्वे के आधार पर बनाए गए टैक्स बिल तत्काल निरस्त किए जाएं और पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही कर निर्धारण किया जाए।
ज्ञापन में मांग की गई कि हाउस टैक्स की गणना में डेप्रीसिएशन (मूल्य ह्रास) का लाभ दिया जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन नहीं है, वहां सीवर टैक्स न लगाया जाए। व्यापारियों ने यह भी कहा कि नगर निगम, नगर पंचायतों में जलकर की वसूली तो हो रही है, लेकिन बाजारों में पीने के पानी की व्यवस्था बेहद खराब है।
व्यापारियों ने मांग की कि बाजारों में नियमित रूप से सफाई हो, वाटर लगाई जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुधारने के साथ नालियों, सड़कों, गलियों, स्ट्रीट लाइट और खड़ंजे की दशा सुधारने की आवश्यकता जताई गई।
इसके अलावा, व्यापारियों ने स्ट्रीट वेंडर अधिनियम 2014 को लागू करने की मांग की ताकि अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग की।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढें
मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य