/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6109150375501219336-2025-08-11-11-08-51.jpg)
Photograph: (shahjahnpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सीट को लेकर हुआ विवाद बड़ा रूप ले बैठा। झगड़े के दौरान जौनपुर जिले के संत धीरज तिवारी का त्रिशूल 10 वर्षीय बच्ची के सिर पर लग गया, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
मामला 8 अगस्त का है। तिलहर के तेहरा गांव निवासी मनीषा चौहान अपनी बेटी सुहानी चौहान के साथ प्रतापगढ़ जा रही थीं। दिव्यांग कोच में संत धीरज तिवारी का किसी यात्री से सीट को लेकर विवाद हो गया। कहा-सुनी के बीच संत के पास रखा त्रिशूल अचानक सुहानी को लग गया। इससे बच्ची के सिर से खून बहने लगा। सूचना मिलने पर ट्रेन कंट्रोल को जानकारी दी गई और ट्रेन को शाहाबाद स्टेशन पर रोका गया। बच्ची को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। वहीं, आरपीएफ ने आरोपी संत को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना बंथरा के पास हुई थी।
मनीषा ने इस घटना की रिपोर्ट 8 अगस्त को जीआरपी थाने में दर्ज कराई। शाहाबाद आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, गोष्ठी कर व्यक्त किए विचार
Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क
डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान
महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता
देश के वीर बलिदानियों से प्रेरणा लें भारत के युवा– अजय मीरा पांडेय
रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी