Advertisment

Shahjahanpur News : रोडवेज बस में यात्री का ट्रॉली बैग चोरी, लाखों के गहनों और नगदी पर हाथ साफ

संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 9 मई 2025 को फजलगंज डिपो की रोडवेज बस से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फर्रुखाबाद से बरेली जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने ट्रॉली बैग अपनी सीट के पास रखा था, जिसे लेकर अन्य यात्रियों से विवाद भी हुआ।

author-image
Harsh Yadav
रोडवेज बस

रोडवेज बस Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के  मीरानपुर कटरा  रोडवेज बस में सफर कर रहे एक परिवार के साथ हो गया जब उनकी आंखों के सामने से ट्रॉली बैग चोरी हो गया। ट्रॉली बैग में लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रखी हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मुजफ्फरनगर जिले के कूकड़ा, हरीपुरम (नई मंडी) निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 9 मई को फजलगंज डिपो की रोडवेज बस से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फर्रुखाबाद से बरेली जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने ट्रॉली बैग अपनी सीट के पास रखा था, जिसे लेकर अन्य यात्रियों से विवाद भी हुआ।

बस मीरानपुर कटरा रोडवेज स्टेशन के सामने स्थित एक पकौड़े की दुकान पर करीब 15 मिनट के लिए रुकी। इस दौरान अधिकांश यात्री नीचे उतरकर नाश्ता करने चले गए। जब बस दोबारा चली और 250 मीटर की दूरी पर पहुँची तो कंडक्टर ने यात्रियों को जानकारी दी कि बस से सात यात्री कम हैं और सभी अपना सामान चेक करें।संजय कुमार ने जब अपना ट्रॉली बैग देखा, तो वह नदारद था। उनके मुताबिक, उस बैग में उनकी पत्नी के लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 48,000 नकद रखे थे। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर मीरानपुर कटरा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।पुलिस  ने संजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से यात्रियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। वहीं, पीड़ित परिवार घटना से आहत है और जल्द न्याय की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

Advertisment

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से शाहजहांपुर में बढ़ी चिंता, जानिए क्या बोली आम जनता?

Advertisment
Advertisment