Advertisment

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम

शाहजहांपुर में बारिश के कारण फिसली बाइक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वे बहन के घर से लौट रहे थे। नरेंद्र की दो माह पूर्व शादी हुई थी। दोनों खेती से परिवार चलाते थे। पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Harsh Yadav
Two brothers died in an accident

हादसे में दो सगे भाइयों की मौत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात को अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटूली गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान नरेंद्र (22 वर्ष) और देवेंद्र (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना जलालाबाद क्षेत्र के भलोलागंज गांव के निवासी थे।

घटना की जानकारी के अनुसार, देवेंद्र तीन दिन पहले अपनी बहन मीरादेवी के घर फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृतपुर क्षेत्र गया था। सोमवार सुबह उसका बड़ा भाई नरेंद्र उसे लाने गया था। शाम को दोनों भाई बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे।कटूली गांव के पास बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई थी। आशंका है कि बाइक कीचड़ में फिसल गई और किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों भाइयों की जान चली गई। एक सफाईकर्मी ने यह मंजर देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी।

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलवाई गई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिवार में हादसे के बाद कोहराम मच गया है। मृतकों के पिता रामलड़ैते ने बताया कि नरेंद्र की शादी दो महीने पहले 18 मई को नगीना गांव की लड़की से हुई थी। दोनों भाई खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। घर के कमाऊ सदस्य थे, जिनकी अचानक मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढे -

Shahjahanpur News: हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर केस दर्ज, 10 नामजद

Shahjahanpur News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक

Advertisment

Shahjahanpur News : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

Shahjahanpur News: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, लव जिहाद का मामला

Advertisment
Advertisment