/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/13Oe3HvUWT2iHDGPmtr3.webp)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: ( (वाईबीएन नेटवर्क))
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में विद्यालय पेयरिंग (युग्मन) प्रक्रिया एवं निपुण परीक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बच्चों को जर्जर भवनों में न बैठाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऐसे भवनों की शीघ्र ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए।
डीएम ने विद्यालय पेयरिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले विद्यालयों को पेयर न किया जाए। केवल उन विद्यालयों का युग्मन किया जाए, जहां विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
निपुण परीक्षा को लेकर भी अहम निर्देश जारी किए गए। डीएम ने कहा कि यह परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की जाए और कक्षा 6, 7 और 8 के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराए जाएं। उन्होंने 12 जुलाई को आयोजित परीक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि मूल्यांकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता हो और प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं।
डीएम ने चेतावनी दी कि जिन विद्यालयों में जुलाई की परीक्षा में सी, डी एवं ई ग्रेड अधिक आए हैं, वहां के प्रधानाचार्य एवं बीईओ को चेतावनी जारी की जाए। अगस्त माह में यदि किसी विद्यालय का परिणाम 80% से कम रहता है, तो संबंधित प्रधानाचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। साथ ही, यदि परिणाम में ई ग्रेड की संख्या अधिक रहती है, तो वेतन व वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में बीएसए दिव्या गुप्ता, डीआईओएस हरिवंश कुमार, डीडीओ ऋषि पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु