Advertisment

ककरा पुल से युवती ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी तलाश जारी

शाहजहांपुर के ककरा पुल से बीते बुधवार को एक युवती ने गर्रा नदी में छलांग लगा दी थी। उसके साथ मौजूद युवक मौके से चला गया। पुलिस और एसडीआरएफ लगातार तलाश कर रही हैं, लेकिन तेज बहाव के चलते तीसरे दिन भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

author-image
Ambrish Nayak
6141059409825088931

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित ककरा पुल से बीते बुधवार दोपहर गर्रा नदी में कूदने वाली युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ और गोताखोर नदी में तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवती पुल पर एक युवक के साथ बातचीत कर रही थी। बातचीत के दौरान उसने अचानक अपनी चप्पलें उतारीं और मोबाइल फोन हाथ में लेकर रेलिंग पर चढ़ गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह नदी में छलांग लगा चुकी थी। युवती के कूदते ही उसका साथी घबरा गया और मौके से खिसक गया। पुल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। 

पुलिस और एसडीआरएफ जुटी

सूचना पर चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरबोट से तलाश शुरू की। एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई। स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ लगातार नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन देर रात तक युवती का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पुल पर मिली चप्पलों को कब्जे में ले लिया है और वहां मौजूद लोगों के मोबाइल भी चेक किए हैं, ताकि घटना का कोई वीडियो मिल सके। प्रभारी निरीक्षक वनी  ने बताया कि युवती की तलाश लगातार कराई जा रही है, लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

अगस्त की शुरुआत में ही जिले की नदियों में कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बहादुरपुरा का भूरे रील बनाने के दौरान खन्नौत नदी में कूद गया था। चौथे दिन उसका शव बरामद हुआ। अजीजगंज का अमित भी गर्रा नदी में कूद गया था और तीन दिन बाद उसका शव सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र से मिला। उसी दौरान पति की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने गर्रा नदी में छलांग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी जान बचा ली। खन्नौत नदी में भी एक महिला ने कूदने की कोशिश की थी, मगर उसके परिजन समय रहते बचाने में कामयाब रहे।

लगातार बढ़ रही घटनाओं से चिंता ....पुलों पर नहीं लगे जाल 

गर्रा व खनौत नदी में कूदने की लगातार हो रही आत्मघाती घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह और अवसाद जैसी स्थितियां इन घटनाओं की बड़ी वजह बन रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हंसराम की हत्या, गला रेतकर नीले ड्रम में छिपाया था शव, गिरफ्तार

पति संग रील में प्यार जताने वाली पत्नी, प्रेमी संग बनी हत्यारिन… शव घर पहुंचा तो मातम में डूबा गांव, तीन दिन से नहीं जला चूल्हा

शाहजहांपुर हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, पुलिस कराएगी डीएनए जांच, हाथ पर टैटू देखकर पत्नी ने पहचाना था शव, 4 गिरफ्तार

शाहजहांपुर में गर्मी-उमस का असर बरकरार, जानें कब से होगी झमाझम वर्षा

Advertisment
Advertisment