/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/img-20250628-wa0010-2025-06-28-15-36-29.jpg)
उड़ान एक उम्मीद संस्था के पदाधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए सामाजिक संस्था 'उड़ान एक उम्मीद' की ओर से हनुमत धाम परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से वाशिंगटोनिया प्रजाति के पांच पौधे रोपे गए।
संस्था की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि संस्था का उद्देश्य उन स्थलों पर पौधारोपण करना है पांच पौधों की उचित देखभाल संभव हो। उन्होंने कहा कि हनुमत धाम एक ऐसा स्थान है जहाँ नियमित रूप से श्रद्धालु और संस्था पदाधिकारी आते रहते हैं जिससे पौधों की देखरेख सुनिश्चित हो सकेगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/img-20250628-wa0011-2025-06-28-15-37-06.jpg)
नीलम गुप्ता ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है ऐसे में वृक्षारोपण एक बड़ा कदम है। अगर हम आज नहीं जागे तो भविष्य की पीढ़ियों को शुद्ध हवा और पानी देना मुश्किल होगा। इसलिए हर नागरिक को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर संस्था की सचिव रेखा मोदी, कोषाध्यक्ष नीति गुप्ता, महामंत्री शैली गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने वृक्षों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। संस्था की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रही है।
यह भी पढ़ें:
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का होगा पास के विद्यालय में विलय : डीएम
खुद बाइक चलाकर गांवों की गलियों में पहुंचे ADM, गंदगी देख भड़के, 6 सफाईकर्मी निलंबित
शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र