/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/MvR3jruYeGKQgk6jeLoF.jpg)
खुदागंज में गधे की सवारी करते लाट साहब Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर ,वाईबीएन संवाददाता
रंगपंचमी के अवसर पर खुदागंज में वर्षों पुरानी अनूठी परंपरा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत 'लाट साहब' को गधे पर बैठाकर नगरभर में जुलूस निकाला गया। रंग और गुलाल से सराबोर इस जुलूस ने स्थानीय लोगों और बाहर से आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे आयोजन के दौरान उल्लास, हास्य और मस्ती का माहौल बना रहा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
यह भी पढ़ें: Encroachment- हो गई होली अब खाली करो सरकारी जमीन, चला GDA का पीला पंजा
रंगपंचमी पर हुए विशेष आयोजन
सुरक्षा के बीच निकला पारंपरिक जुलूस हर वर्ष आयोजित होने वाले इस अनोखे जुलूस को देखने के लिए नगरवासियों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जुलूस के दौरान लाट साहब की सवारी के साथ लोगों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य का भी आनंद लिया। रंग और गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु जुलूस के साथ पूरे नगर में घूमे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। पुलिस बल के साथ स्वयंसेवकों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें: Holi : पुलिस मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/TyekwBylp5z5bsWuhj3N.jpg)
होली के मौके पर प्रशासन ने किए विशेष सुरक्षा प्रबंध
सदियों पुरानी परंपरा, बढ़ती लोकप्रियता स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल इसमें अधिक लोग सम्मिलित होते जा रहे हैं। माना जाता है कि इस आयोजन की शुरुआत सामाजिक चेतना और हास्य-व्यंग्य के माध्यम से मनोरंजन करने के लिए की गई थी। वर्तमान में यह जुलूस क्षेत्र की पहचान बन चुका है। लोगों का कहना है कि यह न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि समाज को एकजुट करने की भी मिसाल पेश करता है।
यह भी पढ़ें:23 मार्च को गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी करेगी "होली मिलन"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/cY8IjiRqdIVCVuBn8xvi.jpg)
उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ आयोजन
होली के अवसर पर भारत में निभाई जाने वाली दिलचस्प परंपराएं उल्लासमय माहौल में संपन्न हुआ आयोजन जुलूस के समापन के बाद नगरवासियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी और सौहार्दपूर्ण वातावरण का परिचय दिया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशेष योगदान दिया। इस अनूठी परंपरा को लेकर नगर में खासा उत्साह देखने को मिला, और आयोजकों ने इसे भविष्य में और भव्य रूप देने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: होली मिलन : होली सिर्फ रंगों का नहीं आत्मिक आनंद का भी पर्व -खन्ना