Advertisment

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने प्रदर्शित की अरुणाचल और मेघालय की संस्कृति की झलक, बिखेरे हुनर के रंग

पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताएं हुईं। पोस्टर, फैंसी ड्रेस, लोकगीत-नृत्य और प्रश्नोत्तरी में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6116064735976868237

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातापीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की परंपराओं, वेशभूषा, भोजन और त्योहारों पर आधारित कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसका उद्देश्य छात्राओं को देश की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराना और उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ाना था।

6116064735976868244
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
6116064735976868235
Photograph: (shahjahanpur netwrk)

प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राएं 

पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता
प्रथम – अन्विता त्रिवेदी (कक्षा 9)
द्वितीय – आशिया सैफी (कक्षा 12)
तृतीय – आन्हा खान (कक्षा 12)

फैंसी ड्रेस एवं लोकगीत/नृत्य प्रतियोगिता विजेता छात्राएं 
Advertisment

प्रथम – बिन्दर (कक्षा 9)
द्वितीय – उम्मेहानि (कक्षा 9)
तृतीय – चंचल शर्मा (कक्षा 9)

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताविजेता छात्राएं 

प्रथम – मिताली यादव (कक्षा 11)
द्वितीय – श्रद्धा गुप्ता (कक्षा 11)
तृतीय – दिव्यांशी वर्मा (कक्षा 11)

कार्यक्रम प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता, शोध करने की आदत और टीम में काम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। नोडल शिक्षिका नेहा मिश्रा ने पूरे आयोजन की रूपरेखा बनाई और संचालन किया। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता ही हमारी ताकत है और हमें इसे अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं विमला वर्मा, पारुल गुप्ता, ज्योति गुप्ता, अमिता कनौजिया, अंशू सक्सेना, नीलांशी शुक्ला और अमरीन का खास योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:

शक्ति मंच में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन

कविता बंदियों को देती है सद्मार्ग की प्रेरणा, कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

Advertisment

संविधान और अनुशासन से ही बनेगा सुनहरा भविष्य, नवांगतुक विद्यार्थी कार्यक्रम में बोलें- स्वामी चिन्मयानन्द

Advertisment
Advertisment