/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/photo-graph-2025-11-17-19-52-32.jpg)
ददरौल बिधायक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में भाजपायो ने यूनिटी मार्च निकालकर दिया एकता का संदेश
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ददरौल विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा रामलीला मैदान से विनोवा भावे इण्टर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, राजकीय इण्टर कॉलेज, ब्लाक, थाना, कांट डिग्री कॉलेज होते हुये श्याम पैलेस में पहुंचकर सभा में बदल गई।
लौह पुरुष ने दिलाया समानता का अधिकार
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने संविधान सभा में उन्होंने मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय क्षेत्रों पर सलाहकार समिति की अध्यक्षता करते हुए संतुलित और न्यायपूर्ण ढांचा गढ़ने में अहम योगदान दिया। उन्होंने अखिल भारतीय सेवाओं-भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की संरचना को देश की स्टील फ्रेमश के रूप में स्थापित किए जाने पर जोर दिया। कहा कि हर परिस्थिति में प्रशासन निष्पक्ष, सक्षम और राष्ट्रहितैषी बना रहे। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास कर उन्होंने सांस्कृतिक पुनरुत्थान का भी संदेश दिया इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्र अनावा ने कहा किसानों के लिए न्याय की लड़ाई हो या बारडोली सत्याग्रह अन्यायपूर्ण लगान के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रतिरोध भी पटेल ने किया। हर मोर्चे पर किसानों के सच्चे सेनानी बने।
सरदार पटेल का संदेश आज भी प्रासंगिक
ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि हम सब एकत्र हुए हैं लौह पुरुष, भारत की एकता के शिल्पी, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें कृतज्ञता.सहित नमन करने। 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने अपने जीवन को एक ही महान ध्येय के लिए समर्पित किया । 2018 में केवड़ियाए गुजरात ;अब एकता नगरद्ध में 182 मीटर ऊंची श्स्टैच्यू ऑफ यूनिटीश् का लोकार्पण हुआकृयह केवल एक स्मारक नहींए बल्कि यह संकल्प का प्रतीक है कि भारत की एकताए अखंडता और संप्रभुता सर्वोपरि है।
भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में सरदार पटेल अग्रिम पंक्ति में रहे। असहयोग, नमक सत्याग्रह, व्यक्तिगत सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन में कई बार जेल गए। किंतु उनकी सबसे विशालकाय भूमिका 1947 के बाद सामने आई जब वे स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने।
संचालन भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने किया।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता विभाग आलोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त षुक्ला, ब्लाक प्रमुख महेश पाल सिंह, ब्लाक प्रमुख मुनेष्वर दयाल वर्मा, विधायक के निजी सचिव हरजीत सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा,विजय चौहान, रोहित गौतम, दिलीप वर्मा, जिला यूवा अधिकारी मंयक भदौरिया, डीपीओ विनय सक्सेना, बिरजू मिश्रा, लालजीत राठौर, रजनीश कश्यप, योगेश शर्मा, नवनीत पाठक, मुकेष राठौर, त्रिवेन्द्र सिंह, सोबरन सिंह यादव, सर्वेष राठौर, सुषान्त मिश्रा, प्रेम निवास षुक्ला, रामलडैते राठौर, मुनीष भोजवाल, सुखवीर सिंह यादव, षिवप्रताप भदौरिया, रामजी गौतम, अमन वाल्मीकि, धर्मपाल कष्यप, पुश्पेन्द्र चौहान, दिलीप कुषवाहा, विकास पाठक, रामकुमार कठेरिया, रामनिवास वर्मा, षिवसागर पाल सहित हजारों समर्थक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़ें
शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला
EOW में लखनऊ सेक्टर चमका, मेरठ के निरीक्षक मनोज बिरला सर्वश्रेष्ठ विवेचक सम्मान से नवाजे गए
Top Headlines LIVE: एनीमेशन फिल्म "हिंद दी चादर" को रिलीज न करने का एसजीपीसी का अनुरोध
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us