/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/LQTB25BKnZdCrETeJq2n.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025 26 का बजट विधानसभा में पेश Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर वाईवीएन संवाददाता
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन संस्कृति की 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित किया है।उन्होंने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार करते हुए 'वंचित को वरीयता' इस बजट का केंद्रीय भाव है।
बजट आने के बाद वाईबीएन संवाददाता ने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से बात की और उनकी बजट के बारे में राय जानी
आज का बजट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है जिसमें उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है इस बजट में युवाओं महिलाओं और किसानो का विशेष ध्यान रखा गया है इस बजट में युवाओं के लिए लगभग 93000 नौकरियों की बात कही गई है और उनके लिए स्वरोजगार के लिए जो ब्याज मुक्त लोन की सुविधा दी गई है उससे निश्चित ही युवा, विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में स्वरोजगार होकर आत्मनिर्भर बनेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 13 परसेंट बजट निश्चित रूप से प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में बच्चों की कोचिंग के लिए अभ्युदय योजना, हॉस्टल, स्मार्ट क्लास, एआई सिटी विकसित करना, डिजिटल लाइब्रेरी, बाल सेवा योजना आदि से भविष्य की योजना तैयार की गई है. किसानों के लिए नलकूपों की व्यवस्था, सोलर पंप की व्यवस्था, गन्ना किसानों का उनका मुआवजा देना, दलहन-तिलहन के लिए बीज मुहैया कराना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6% बजट बहुत उत्तम है। क्योंकि बजट में 1500 कॉलेज में एमबीबीएस की सीट बढ़ाना, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक की कॉलेज व यूनिवर्सिटी का निर्माण करना, हाई क्लास एयरपोर्ट बनाना, गरीबों को मकान और कृषि के क्षेत्र में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र और शोध संस्थान का निर्माण, उद्यान खाद आज पर बहुत ध्यान दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करना दर्शाता है कि वित्त मंत्री ने दूर दृष्टि रखकर बजट बनाया है। चार कॉरिडोर का निर्माण होने से उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। महिलाओं के लिए, अन्नदाताओं के लिए, गरीबों के लिए जो वायदे किए गए हैं वह अगर पूरे होते हैं तो निश्चित रूप से यह बजट उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाला होगा।
डॉ. रईस अहमद, प्रोफेसर, जीएफ कॉलेज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/oMR7XvrYiQPrbIVsbqJH.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने राज्य सरकार का 9वाँ बजट प्रस्तुत किया lअब तक के इतिहास में सबसे बड़ा बजट पेश हुआ lबजट किसानों , युवाओं, महिला तथा उद्यम पर फोकस रहा l बजट को समावेशी, सर्वोंमुखी एवं भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाने, 92 हजार नौकरियां दिए जाने, युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किए जाने, महिलाओं के सशक्तिकरण की कई योजनाओं का जिक्र बजट में किया गया है।
राहुल यादव, कोर्स कॉर्डिनेटर, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/2zD6cw6PnmKooaHxXiTL.jpg)
बजट में समाज के हर वर्ग- गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला,खासकर युवा और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है।इस बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी में बदलने और चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणाएं शामिल हैं। सही मायने में यह जनहित का बजट है।
रूपेश वर्मा"अन्नू", पार्षद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/syiM8zIk5R0XVSffVM4v.jpg)
इसे भी देखें DELHI में विभागों का बंटवारा : Rekha Gupta ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, Pravesh Verma को पीडब्ल्यूडी
प्रदेश सरकार का बजट बहुत ही प्रभावी बजट है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बजट में 11% का प्रावधान एक प्रशंसनीय कदम है इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
राकेश कुमार पांडेय ,एम डी, गंगा भूमि एफपीओ शाहजहांपुर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/7wtIqhU6XEr4hF8YNMIg.jpg)
मैं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज बजट पेश किया है इस बजट से किसानों को काफी लाभ होगा और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
संजय त्रिपाठी, एडवोकेट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/2pXKfMuG8LOQpWA2O0pY.jpg)
इसे भी देखें मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने मंत्रियों संग की यमुना आरती, फिर हुई कैबिनेट की पहली बैठक
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा जो भी कार्य किया जाता है वह देश के हित में किया जाता है और आज जो बजट पारित किया गया है वह सभी के लिए हितकारी होगा।
शेर सिंह, एडवोकेट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/iUtC82oi49OVvsvTTHTP.jpg)
इस बार का बजट बहुत अच्छा है जनता के हित के लिए है और मैं इस बजट की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं।
अशोक पाल सिंह,एडवोकेट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/4JZaLKT0RVAU7yjtpF7e.jpg)
इसे भी देखें यूपी के बजट में आंकड़ों की बाजीगरी : माता प्रसाद पांडेय बोले- किसी वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ