/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/up-roadways-2025-09-04-10-53-51.jpg)
पीईटी परीक्षा के लिए 46 जिलों में चलेंगी अतिरिक्त बसें Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में कुल 1,26,912 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। वहीं राजधानी में पीईटी में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के मद्दनजनर परिवहन विभाग अतिरिक्त बसें चलाएगा।
6-7 सितंबर को परीक्षार्थियों के लिए विशेष बस सेवा
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह छह और सात सितंबर को पीईटी परीक्षा को देखते हुए समुचित बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए परीक्षा वाले सभी 46 जिलों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रखें।
क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी
मंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक संबंधित प्रशासन के संपर्क में रहें। साथ ही निगम हेल्पलाइन 18001802877 को फ्लैक्स पर अंकित कराएं। ताकि अभ्यर्थियों को आकस्मिक समय में सहायता मिल सके। महिलाओं के लिए दामिनी हेल्पलाइन नंबर 8114277777 भी अंकित कराया जाए।
यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय को AA+ रेटिंग, देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में मिली जगह
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?