/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/ncc-2025-07-01-08-37-58.png)
शाहजहांपुर में कैंट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कैडेट व अन्य छात्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत पीलीभीत जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को कैंट क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सेना के जवानों के रहन-सहन, अनुशासन और कार्यशैली को नजदीक से देखा और समझा।कैडेट्स ने लांग रेंज विजिट के दौरान सेना की फायरिंग पोजिशन और उससे जुड़ी तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे सेक्शन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि सैनिकों और उनके परिजनों का उपचार किस प्रकार किया जाता है।
गोल्फ ग्राउंड भ्रमण के बाद कैडेट्स ने कुमाऊं बटालियन का दौरा किया। जहां उन्होंने जवानों के रहने की व्यवस्था, कुक हाउस, खेल मैदान, क्वार्टर गार्ड और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। शहीद संग्रहालय में जाकर उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शौर्य की कहानियां सुनीं।कार्यक्रम के दौरान 25 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संग्राम सिंह चीमा और कर्नल आनंद शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उन्होंने सभी कैडेट्स को बी प्रमाण पत्र वितरित किए।इस मौके पर सूबेदार मेजर सुनील रावत, सूबेदार दलजीत सिंह, सूबेदार सरवनन बी, हवलदार विक्रम सिंह, अरुण, राजकुमार और राजीव कुमार भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों और कैडेट्स ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में सेना से जुड़ने की इच्छा जताई।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चोरी के पैसे से घूमाने निकल गया राजस्थान भागा आरोपी गिरफ्तार, 27 हजार नकद बरामद
Shahjahanpur News: पान की दुकान से सिगरेट चोरी करने वाले युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर वित्त मंत्री आहत, बोले- हटाओ वरना होगी सख्त कार्रवाई
Shahjahanpur News: स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: हवा में उछला ट्रैक्टर, युवक की जान बाल-बाल बची