/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/httt-2025-07-04-08-21-33.webp)
मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मूड़ा निजाम गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय एक ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई। 42 वर्षीय धर्मवीर सिंह, जो खेतीबाड़ी के साथ-साथ बिजली का भी काम जानते थे, ने बृहस्पतिवार की सुबह लाइनमैन से अपनी लाइन का फॉल्ट ठीक करवाने का आग्रह किया था।लाइनमैन ने गांव में खंभे के पास की लाइन में फॉल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया। हालांकि, बिजली आपूर्ति चालू करते वक्त लाइनमैन की लापरवाही के कारण धर्मवीर सिंह को करंट लग गया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि लाइनमैन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। मृतक के परिवार में पत्नी रेनू, बेटे और बेटियाँ हैं, जो इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि लाइनमैन की ओर से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह घटना घटी। उन्होंने प्रशासन से दोषी लाइनमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर