/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/nagaha-ma-esadao-oura-jaii-ka-gharava-karata-upabhakata-savatha_658a4b90274ee011d14f7b2dfee39293-2025-06-28-11-25-02.jpeg)
जेई का घेराव करते ग्रामीण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। निगोही उपकेंद्र के जिंदपुरा फीडर से जुड़े गांवों में बिजली कटौती और खराब आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को अजीजपुर के ग्राम प्रधान आशीष सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/nagaha-ma-esadao-oura-jaii-ka-gharava-karata-upabhakata-savatha_2c9dfb2adce04c300e20e82fe86b7031-2025-06-28-11-27-49.jpeg)
ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर मौजूद सहायक अभियंता सत्यप्रकाश सिंह और अवर अभियंता ब्रजेश सिंह को घेर लिया और बिजली आपूर्ति में लगातार हो रही कटौती व फाल्ट के समाधान की मांग की। वहीं उस समय निरीक्षण पर पहुंचे अधिशासी अभियंता पंकज कुमार और अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार भीड़ देखकर लौट गए। ग्रामीणों का आरोप था कि पर्याप्त बिजली न मिलने से धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कई किसानों की पौध सूख चुकी है। अभियंताओं ने करीब एक घंटे तक समझाने के बाद आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता देवेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि वादे के अनुसार आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
तालगांव में एसई को सौंपा गया ज्ञापन
इधर, तालगांव के ग्राम प्रधान अयूब खां और क्षेत्र पंचायत सदस्य फिरोज खां ने अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जामा मस्जिद और मंदिर क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने और फॉल्ट को समय पर सुधारने की मांग शामिल रही। एसई ने बताया कि बारिश न होने से बिजली की खपत बढ़ी है जिससे फॉल्ट की संख्या भी बढ़ी है।
चौहनापुर उपकेंद्र से जुड़े गांवों में नलकूप ठप
कुर्रियाकलां क्षेत्र में चौहनापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली संकट गहराता जा रहा है। ग्राम प्रधान सुधांशु मिश्रा ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुधारने की मांग की। उन्होंने बताया कि नलकूप बंद रहने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने उपकेंद्र पर ओवरलोड की समस्या दूर करने व 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है।
लोकल फॉल्ट ने बढ़ाई गर्मी की परेशानी
शुक्रवार को शहर के गोविंदगंज फीडर का तार टूटने से आसपास के इलाकों में एक घंटे तक बिजली बाधित रही। वही जलालनगर फीडर और रामनगर कॉलोनी में भी बिजली गुल रही, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए।
स्मार्ट मीटर के नाम पर गड़बड़ी की जांच शुरू
तिलहर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर 40 मीटर आर्मर्ड केबल की जगह पुराने सर्विस केबल से मीटर लगाए जाने का मामला सामने आया है। शाहबाजनगर गांव के लोगों ने इसकी शिकायत की है। बिजली निगम की टीम ने जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भड़के व्यापारी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का होगा पास के विद्यालय में विलय : डीएम
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
शाहजहांपुर में बंदरों के उत्पात से बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की मौत
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर कैंटर ने 7 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत