Advertisment

वायरल वीडियो ने किया अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर में निजी बस संचालकों के विवाद में झूठे अपहरण की कहानी सामने आई। वायरल वीडियो में कथित अपहृत युवक नाजायज असलाह के साथ दिखे। पुलिस अब इस साजिश में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। जांच जारी है।

author-image
Harsh Yadav
6068785057377668013GZRDG

वायरल वीडियो ने किया अपहरण की झूठी कहानी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर में दो निजी बस संचालकों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।रात एक बस संचालक द्वारा साथी के कथित अपहरण की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। हालांकि जब मामले की जांच की गई, तो वायरल वीडियो ने सच्चाई की परतें खोल दीं। पुलिस को अब अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वालों की तलाश है।

रात करीब आठ बजे सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक बस संचालक ने अपने साथी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान सामने आया कि जिन युवकों के अपहरण की बात कही जा रही थी, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाजायज असलाह के साथ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह कथित अपहरण दरअसल एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे निजी बस संचालकों के बीच चल रहे व्यवसायिक विवाद के चलते रचा गया।

इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह ने बताया कि बस में सवारियां बैठाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के तहत दूसरे पक्ष ने झूठे अपहरण की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर उन युवकों की तलाश कर रही है जो वीडियो में नजर आ रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि जैसे ही वीडियो में दिख रहे युवकों को हिरासत में लिया जाएगा, पूरे मामले की असलियत सामने आ जाएगी। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें और किसी भी घटना की सूचना सच्चाई के साथ ही दें।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: ड्रोन की अफवाह पर पुलिस गंभीर, एसपी बोले- बहकावे में आए बिना हमें दें सूचना

Advertisment

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 6693 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment
Advertisment