/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/trhty-2025-07-28-14-02-32.jpg)
वायरल वीडियो ने किया अपहरण की झूठी कहानी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।शहर में दो निजी बस संचालकों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।रात एक बस संचालक द्वारा साथी के कथित अपहरण की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। हालांकि जब मामले की जांच की गई, तो वायरल वीडियो ने सच्चाई की परतें खोल दीं। पुलिस को अब अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वालों की तलाश है।
रात करीब आठ बजे सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक बस संचालक ने अपने साथी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान सामने आया कि जिन युवकों के अपहरण की बात कही जा रही थी, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाजायज असलाह के साथ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यह कथित अपहरण दरअसल एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे निजी बस संचालकों के बीच चल रहे व्यवसायिक विवाद के चलते रचा गया।
इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह ने बताया कि बस में सवारियां बैठाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के तहत दूसरे पक्ष ने झूठे अपहरण की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर उन युवकों की तलाश कर रही है जो वीडियो में नजर आ रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि जैसे ही वीडियो में दिख रहे युवकों को हिरासत में लिया जाएगा, पूरे मामले की असलियत सामने आ जाएगी। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें और किसी भी घटना की सूचना सच्चाई के साथ ही दें।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: ड्रोन की अफवाह पर पुलिस गंभीर, एसपी बोले- बहकावे में आए बिना हमें दें सूचना
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन