/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/1000328289-2025-07-28-12-17-01.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक अजीब सी हलचल देखी जा रही है। रात के सन्नाटे में उड़ते हुए ड्रोन जैसी वस्तुएं लोगों की नींदें उड़ा रही हैं। सोशल मीडिया पर चल रही तमाम चर्चाओं ने गांव वालों की चिंता और भय को और बढ़ा दिया है। कुछ इसे चोरी की तकनीक मान रहे हैं तो कुछ सरकारी परिसीमन या निगरानी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन ग्रामीणों की आंखों ने जो देखा है उसने उन्हें रात भर जागने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में यह मामला प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।
ग्रामीणों का दावा रात 12 से 3 बजे के बीच उड़ते हैं ड्रोन
सिधौली क्षेत्र के खिरिया पाठक, पसियाखेड़ा, कटोल, कोटाबारी, तहरपुर और आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात 12 से 3 बजे के बीच आसमान में नीली-लाल लाइट्स के साथ उड़ने वाली वस्तुएं देखी जाती हैं। लोगों का कहना है कि ये ड्रोन न सिर्फ एक ही दिशा में उड़ते हैं बल्कि कई बार गांवों के ऊपर मंडराते रहते हैं। इस दौरान इनसे हल्की-हल्की आवाजें भी आती हैं। डर के कारण कई लोग रातभर जागते हैं और अपने जानवरों व संपत्ति की सुरक्षा में लगे रहते हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म, अफवाहें तेज
ड्रोन दिखने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। कुछ यूजर्स इसे बड़ी चोरी की तैयारी से जोड़ रहे हैं तो कुछ का मानना है कि यह सरकारी सर्वेक्षण या परिसीमन प्रक्रिया से जुड़ा हो सकता है। कई वीडियो और फोटो भी वायरल हुए हैं लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रशासन ने फिलहाल किसी भी फुटेज को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी है।
एसपी बोले - नहीं मिली कोई शिकायत, लोग अफवाहों से बचें
इस पूरे मामले में जब पुलिस अधीक्षक (एसपी) शाहजहांपुर से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और न ही ड्रोन उड़ान की कोई पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि किसी को कुछ संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अनावश्यक भय और भ्रम न फैलाएं।
प्रशासन की सतर्कता जरूरी, ग्रामीणों की मांग - हो जांच
हालांकि पुलिस अफवाह करार दे रही है लेकिन ग्रामीणों का डर वास्तविक है। वे चाहते हैं कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो ताकि सच सामने आ सके। लोगों का कहना है कि यदि ये ड्रोन वास्तव में उड़ रहे हैं तो यह सुरक्षा से जुड़ा मामला बन सकता है। ऐसे में प्रशासन को तकनीकी निगरानी बढ़ानी चाहिए और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग तेज करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन