/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/villagers-of-jalalabad-area-are-facing-a-serious-problem-of-2025-06-21-18-04-42.jpg)
रघुनाथपुर में जलभराव से परेशान महिलाएं का एसडीएम से शिकायत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जलालाबाद क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। गांव की महिलाओं और पुरुषों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। भारतीय किसान यूनियन की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीति मालती कश्यप के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एसडीएम दुर्गेश यादव को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य गली, जो प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित है, लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रही है। नाली और पक्की सड़क न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाते समय नालियों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बच्चों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत खंडहर के प्रधान को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गली में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का कारण बन चुका है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द नाली निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो गांव में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।महिलाओं ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। एसडीएम दुर्गेश यादव ने ग्रामीणों की शिकायत गंभीरता से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला