/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/rajesh-kumar-2025-11-10-09-37-37.jpeg)
बर्खास्त जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताःजिलासमाजकल्याणअधिकारीरहेराजेशकुमारनेवित्तीयवर्ष 2022-23 मेंवृद्धावस्थापेंशनकेलाभार्थियोंकेबैंकखातोंकोबदलकरराशिमनचाहेव्यक्तियोंकेखातोंमेंभेजदी। इसधोखाधड़ीमेंकुल 2390 वृद्धजनप्रभावितहुएऔर 2 करोड़ 52 लाख 39 हजाररुपएकीसरकारीधनराशिगबनकरलीगई। शासन ने निलंबित जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की बर्खास्तगी के साथ ही श्रावस्ती, मथुरा, हापुड, औरेया के जिला समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ भी कारर्वाई की है।
खबर छपने पर त्वरित कार्रवाई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/news-of-embezzlement-2025-11-10-09-11-24.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/news-of-embezzlement-2025-11-10-09-26-18.jpeg)
3 अप्रैल 2023 कोदैनिकजागरणकेवरिष्ठसंवाददातानरेंद्रयादवनेखबरकोछापराजफाशकियाथा। प्रकाशितखबरकातत्कालीनजिलाधिकारीउमेशप्रतापसिंहनेसंज्ञानलिया। उन्होंनेपांचअधिकरियोंकीजांचसमितिगठितकी। जांचमेंगड़बड़ीप्रमाणितहोनेपरराजेशकुमारकेखिलाफनिलंबन कार्रवाई कीरिपोर्टशासनकोभेजीगई।
एफआईआरऔरगैंगस्टर में भी किया निरुद्ध
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/news-of-embezzlement-2025-11-10-09-24-09.jpeg)
डीएमकेनिर्देशपरजिलासमाजकल्याणविभागकीअधिकारीवंदनासिंहने 19 सितंबर 2023 कोथानासदरबाजारमेंएफआईआरदर्जकराई।इसमेंराजेशकुमारकेसाथविशालसक्सेना, सूरज, साकिब, रामअवतार, सतीशकश्यपऔरपप्पूसहितअन्यसहयोगीशामिलपाएगए।मामलेकीगंभीरताकोदेखतेहुएराजेशकुमारऔरउसकेसाथियोंपरगैंगस्टरएक्टलगायागया। पुलिस ने जांच की।
कईपंचायतप्रतिनिधि व रसूखदार भी शामिल
पुलिस ने कालडिटेल व साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो कईरसूखदार भी लिप्तपाएगए, जिन्हेंजेलभेजागया। इनमें जिला पंचायतसदस्य भी शामिल थे। नौलोगों को जेल की सलाखों में भेजागया। अबतकलगभग 60 लाखकीरिकवरीभीकीजाचुकीहै।
जांचकेदौरानटीमकोमिलेसाक्ष्य
01 लैपटॉप, 04 मोबाइलफोन, 51 पासबुक, 14 बैंकखातासूचियां, डिजिटलहस्ताक्षरउपकरण, सर्वरएक्सेसडोंगल, बरामदकिए। इन्हींकेमाध्यमसेलाभार्थियोंकेखातेबदलेजातेथेऔरसरकारीधननिजीखातोंमेंस्थानांतरितकियाजाताथा।
घोटालेकीरकमसेसंपत्तियोंकीखरीद
पूछताछमेंखुलासाहुआकिगबनकीराशिसेबर्खास्तजिलासमाजकल्याणराजेशकुमारने लखनऊमें 3 मकान, सीतापुरहाईवेपरजमीन, लग्ज़रीवाहनखरीदे। अबइनसंपत्तियोंकोज़ब्तकरवसूलीकीप्रक्रियाशुरूहोचुकीहै।
सेवासेबर्खास्तगीऔरवसूलीकाआदेश
शासननेदोषसिद्धहोनेपरराजेशकुमारकोसेवासेबर्खास्तकरदियाहैऔर 2.52 करोड़रुपयेकीवसूलीकाआदेशजारीकियाहै। साथहीअन्यजिलोंमेंभीइसीप्रकारकेमामलोंमेंअधिकारियोंपरकार्रवाईकीगईहै।
सीखऔरसंदेश
यहप्रकरणइसबातकास्पष्टसंकेतहैकिगरीबऔरअसहायलोगोंकेहकपरडाकाडालनेकीकीमतआखिरकारचुकानीपड़तीहै। शासननेयहभीसाफकियाहैकिसामाजिकसुरक्षायोजनाओंमेंलापरवाही, भ्रष्टाचारऔरविश्वासघातपरसख्तकार्रवाईजारीरहेगी। अभी भी कई विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। इनमें कुछ अधिकारी व कर्मचारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। कई राजनेता व पंचायत प्रतिनिधि भी लिप्त हैं। शासन की कारर्वाई से यह स्पष्ट है कि किए की सजा जरूर मिलती है।
यह भी पढें
धर्म कर्म : मनुष्य को ईश्वर से दूरं कर देता है अहंकार, प्रभु कृपा के लिए विनम्र बनिएः विजय कौशल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us