Advertisment

हम पठान हैं, तुम दलित– नल न छुओ, कहकर की मारपीट, पीड़ित बोले– पानी सबका हक़, पुलिस ने जांच शुरू की

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम नगलानाथ में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दलित परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय की महिला ने विरोध करने पर मारपीट हुई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जनपद के थाना जलालाबाद के ग्राम नगलानाथ में पानी जैसी बुनियादी जरूरत को लेकर एक दलित परिवार पर जातिगत अपमान और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने सरकारी नल से पानी भरना चाहा तो दूसरे समुदाय की महिला ने कहा हम पठान हैं, तुम दलित। इस नल को मत छुओ, इससे हमारा धर्म नष्ट हो जाता है।

पीड़ित रोली देवी पत्नी रामपाल ने थाना जलालाबाद में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने घर के सामने लगे सरकारी नल से रोजाना पानी भरती हैं। जब वह नल पर पहुंचीं, तो वहां पहले से रह रही फातिमा पत्नी असीर ने नल से पानी भरने से मना कर दिया। फातिमा ने कहा तुम लोग दलित हो, नल को छूकर नापाक कर देते हो। यहां से पानी भरना बंद करो। विरोध करने पर फातिमा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने रोली देवी से मारपीट की। यही नहीं, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें गालियां दी गईं। घटना से आहत रोली देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इसी प्रकार, गांव के ही श्रीवेश व उनकी पत्नी जसोदा ने भी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा कि हम लोग गरीब दलित हैं, हमारे पास पानी का कोई दूसरा साधन नहीं है। सरकारी नल से पानी भरते हैं, लेकिन फातिमा और उसके परिवार के लोग हमें धमकाते हैं और कहते हैं ‘यह नल हमारा है, तुम इसे छू नहीं सकते। तुम लोग इसे अपवित्र कर देते हो।

श्रीवेश व जसोदा ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो फातिमा, मुशीर, शकील व शरीफ ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे। पीड़ितों ने मांग की है कि उन्हें सरकारी नल से पानी भरने से रोकने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisment

पुलिस ने क्या कहा

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना जलालाबाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीरों के आधार पर जांच की जा रही है, दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Advertisment

Advertisment
Advertisment