Advertisment

मौसम : 18 मिमी हुई बारिश, अगस्त में 13 साल बाद जमकर बरसे बादल, टूटा रिकॉर्ड

शाहजहांपुर में रविवार देर रात 18 मिमी बारिश हुई। अगस्त में कुल 429 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 13 साल का रिकॉर्ड है। बारिश से तापमान गिरा और सड़कों पर जलभराव व कीचड़ से लोगों को परेशानी हुई। अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान।

author-image
Ambrish Nayak
6127193627600996246

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  रविवार देर रात गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ 18 मिलीमीटर बारिश हुई। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार, 22 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम 31.6 और न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस था।

6176957781572175429
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अगस्त में टूटा 13 साल का रिकॉर्ड

इस साल जून, जुलाई और अगस्त में कुल 676 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य 800 मिमी होनी चाहिए थी। सिर्फ अगस्त में ही 429 मिमी बारिश दर्ज की गई। 2012 में 479 मिमी, 2018 में 324 मिमी और 2024 में 213 मिमी बारिश हुई थी। आमतौर पर अगस्त में औसतन 185 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार आंकड़ा उससे दोगुना से भी अधिक पहुंचा।

डॉ. मनमोहन सिंह के मुताबिक वायुदाब 19 मिलीबार गिरा है। पूर्वी हवा बह रही है और आर्द्रता 90 फीसदी होने से वातावरण में नमी बनी हुई है। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जलभराव और कीचड़ से परेशान लोग

Advertisment
20250902_135147
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रविवार रात हुई तेज बारिश से शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक जलभराव हो गया। रात में कम आवाजाही होने से लोगों को कम दिक्कत हुई, लेकिन दिन में जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। मोहल्लों और गलियों में कीचड़ की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल रहा।

यह भी पढ़ें:

गर्रा नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर

Advertisment

मौसमः सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

Advertisment
Advertisment