Advertisment

weather : बादल छाए, रुहेलखंड समेत प्रदेश के 45 जिलों में मेघ गर्जना के साथ वर्षा के आसार, 40 किमी प्रति घंटा के वेग से चलेगी हवा

आषाढ मास किसानों को राहत दे रहा है। बुधवार को भी आसमान में बादल घिर आएं है। मौसम विज्ञानियों ने रुहेलखंड, अवध समेत प्रदेश के 45 जिलो में मेघ गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। किसानों को फसलों के अनुरूप वर्षा जल प्रबंधन की सलाह दी गई है।

author-image
Narendra Yadav
मौसम अपडेट, पश्चिमी विक्षोभ का असर, जलवायु परिवर्तन

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।

आषाढ मास के अंतिम चरण में झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान में यह संभावना जताई है।  बुधवार को भी आसमान में बादल घिर आए।  राज्य कृषि मौसम केंद्र की ओर से रुहेलखंड, अवध समेत प्रदेश के 45 जिलो में मेघ गर्जना के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। कृषि विशेषज्ञों ने  फसलों के अनुरूप वर्षा जल प्रबंधन की सलाह दी है। 

इन जिलों में होगी मध्यम से भारी वर्षा 

राज्य कृषि मौसम केंद्री की ओर से जारी मौसम ग्राफ
राज्य कृषि मौसम केंद्री की ओर से जारी मौसम ग्राफ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 45 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार प्रबल हो गए हैा। इनमें रुहेलखंड के जनपद शाहजहांपुर,  बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, संभल, समेत बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इठावा, मैनपुरी, इटाह, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि शामिल हैं। इस दौरान  में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। 

30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी हवा 

बारिश का अलर्ट, मौसम हुआ सुहावना
बारिश का अलर्ट, मौसम हुआ सुहावना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

मौसम विज्ञानियों ने प्रयागराज, ग़ाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, औरैया, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में  हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने की भी संकेत दिए हैं। 

नदियों का जलस्तर बढा, दिन में 13.2 मिमी हुई वर्षा 

शाहजहांपुर में हल्की वर्षा के बीच जाते लोग
शाहजहांपुर में हल्की वर्षा के बीच जाते लोग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 पहाडों पर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ रहा है। हालांकि शहर की गर्रा व खन्नौत नदी का जलस्तर घटा है। लेकिन मंगलवार को 10.4 तथा सोमवार को 2.8 मिमी वर्षा हुई। अब 14 जुलाई तक वर्षा की संभावना जताई जा रही है, इससे नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढे

Advertisment

Weather: देशभर में मूसलाधार बारिश, हिमाचल से असम तक आफत, 52 की मौत, कई राज्यों में अलर्ट

Lucknow News: जानें आज हमारे लखनऊ में क्‍या हैं खास कार्यक्रम?

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र

Save the river campaign proved fruitful: प्यासी भद्रशीला इठलाई- अविरल सदानीरा बनाने कोई भागीरथ तो आया...

Advertisment
Advertisment