/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/damage-to-crops-2025-10-07-07-10-14.jpeg)
तेज हवा के साथ हुई वर्षा से शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में चौपट धान की फसल Photograph: (आशीष यादव बंडा)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हो चुकी है। अभी भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। तेज हवा के साथ हुई वर्षा से किसानों की मेहनत पर बज्रपात हो रहा है। खेतों में पकी धान की फसल के गिर जाने से किसानों को बडा नुकसान हो रहा है, मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 40 जिलों में अभी और वर्षा के संकेत दिए है। शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार अगले कुछ दिनों बाद बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन सात अक्टूबर यानी आज शाम तक प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शेष लगभग 16 जिलों में छिटपुट वर्षा के आसार है।
प्रदेश के इन जिलों में 40 से 50 किमी की गति से हवा व वर्षा के आसार
राय बरेली व लखनऊ के आसपास के जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा व वर्षा व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। प्रतापगढ़, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, उआव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा व वर्षा के संकेत दिए गए हैं।
इसी तरह प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राम बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, मधुरा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है।
शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वर्षा, फसलों को नुकसान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/damage-to-crops-2025-10-07-07-52-09.jpeg)
वाराणसी में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 187 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिससे वहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शाहजहांपुर में पुवायां तहसील में वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है।धान की कटी फसल डूब गई है। खडी धान और गन्न की फसल तेज हवा से गिर गई। मौसम विभाग के अनुसार बरेली में 22.4, नजीमाबाद -12, मुरादाबाद - 29.2, मुजफफरनगर - 6.6, मेरठ - 5.8, आगरा - 22.2, अलीगढ - 1.6बुलंदशहर - 4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
यह भी पढें
बदलते मौसम में बढ़ता है बैक्टीरियल निमोनिया का खतरा, जानें बचाव के आसान तरीके
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह बारिश से तापमान गिरा, 36 घंटे बारिश का अलर्ट
Weather Update : IMD की बड़ी चेतावनी - भयंकर चक्रवाती तूफान और 15 राज्यों में तेज बारिश
100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल