Advertisment

Weather: चिपचिपी गर्मी और उमस से लोग बेहाल, 24 घंटे में भारी बारिश के आसार

शाहजहांपुर में सुबह से ही उमस भरा मौसम लोगों को परेशान कर रहा है। दिन के दौरान गर्मी और चिपचिपाहट बढ़ने की आशंका है। 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं, लेकिन शाम तक नमी बनी रहने से मौसम असहज बना रह सकता है।

author-image
Ambrish Nayak
6127193627600996246

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले में सुबह से ही मौसम में उमस ने लोगों को परेशान कर रहा है। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं नमी का स्तर 90 प्रतिशत तक पहुँच गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, लेकिन अधिक नमी के कारण तापमान 37 डिग्री जैसा महसूस होगा।

दोपहर के समय भारी बारिश की संभावना है, जिससे शहर और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बारिश के बाद शाम तक हवाओं की रफ्तार कम हो जाएगी।

गन्ना शोध मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और नमी 86 प्रतिशत थी, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री व नमी 67 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके मुकाबले आज सुबह मौसम और अधिक गर्म व उमसभरा रहा।

किसानों के लिए बारिश राहत बन सकती है, लेकिन साथ ही नमी और अधिक बढ़ने से फसलों में कीट रोग का खतरा भी बढ़ सकता है

यह भी पढ़ें:

Lucknow Weather Update: लखनऊ में सुबह से छाए बादल, लेकिन बरसेंगे कब? जानें सब कुछ!

Lucknow Weather Update : लखनऊ में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी, 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

शाहजहांपुर में 2.2 मिमी वर्षा के बाद मौसम हुआ सुहावना, आसमान में बादल छाए, हल्की बूंदाबांदी की संभावना

Advertisment
Advertisment