Advertisment

weather: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, आज भी बारिश की संभावना कम

शाहजहांपुर में लगातार तीसरे दिन तेज धूप से उमस और गर्मी बढ़ी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार सुबह भी पारा स्थिर रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादल छाएंगे लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

author-image
Ambrish Nayak
6127193627600996246

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। लगातार तीन दिन से तेज धूप निकलने के कारण जिले में उमस और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता घटकर शाम तक 62 प्रतिशत रह गई थी।

बुधवार सुबह भी हालात लगभग वैसे ही बने रहे। सुबह अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी 75 प्रतिशत दर्ज हुई और हवा पूर्व दिशा से चली। सुबह-सुबह पुरवाई के ठंडे झोंकों से कुछ राहत मिली, लेकिन सूरज निकलने के बाद ही उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान

गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बैरोमीटर का स्तर सामान्य से कम है और हवा का रुख भी बरसात के अनुकूल बना हुआ है। इसके बावजूद पिछले दो दिन से दबाव अधिक रहने के कारण बुधवार को बारिश की संभावना बेहद कम है। सुबह बादल छाए रह सकते हैं लेकिन दिनभर पानी गिरने की उम्मीद नहीं है।

लगातार बढ़ती उमस और तपिश ने लोगों को राहत की उम्मीद से वंचित कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं और गर्मी का असर बना रहेगा।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में पशु प्रेमियों ने निकाला मार्च, कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का किया विरोध

जरा याद करो कुर्बानीः शौर्य, पराक्रम की मिसाल थे मौलवी अहमद उल्ला शाह, 1857 स्वतंत्रता क्रांति में देश के लिए आहुत किया शीश, हुए शहीद

Advertisment
Advertisment