/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/mausamspn-2025-08-17-10-34-54.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। लगातार तीन दिन से तेज धूप निकलने के कारण जिले में उमस और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता घटकर शाम तक 62 प्रतिशत रह गई थी।
बुधवार सुबह भी हालात लगभग वैसे ही बने रहे। सुबह अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी 75 प्रतिशत दर्ज हुई और हवा पूर्व दिशा से चली। सुबह-सुबह पुरवाई के ठंडे झोंकों से कुछ राहत मिली, लेकिन सूरज निकलने के बाद ही उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया।
मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान
गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बैरोमीटर का स्तर सामान्य से कम है और हवा का रुख भी बरसात के अनुकूल बना हुआ है। इसके बावजूद पिछले दो दिन से दबाव अधिक रहने के कारण बुधवार को बारिश की संभावना बेहद कम है। सुबह बादल छाए रह सकते हैं लेकिन दिनभर पानी गिरने की उम्मीद नहीं है।
लगातार बढ़ती उमस और तपिश ने लोगों को राहत की उम्मीद से वंचित कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं और गर्मी का असर बना रहेगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में पशु प्रेमियों ने निकाला मार्च, कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का किया विरोध