Advertisment

जरा याद करो कुर्बानीः शौर्य, पराक्रम की मिसाल थे मौलवी अहमद उल्ला शाह, 1857 स्वतंत्रता क्रांति में देश के लिए आहुत किया शीश, हुए शहीद

1857 की क्रांति में मौलवी अहमद उल्लाह शाह अंग्रेजों के लिए खौफ का नाम थे। डंकाशाह के नाम से प्रसिद्ध, उन्होंने शाहजहांपुर में गैरिसन पर नौ दिन घेरा डाले रखा। पुवायां गढ़ी में शहादत के बाद भी उनकी मजार आज देशभक्तों की आस्था का केंद्र है।

author-image
Ambrish Nayak
6120577677158107290

Photograph: (shahjhaanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। 1857 की क्रांति में जब देश के कोने-कोने में विद्रोह की आग भड़की थी तब एक नाम अंग्रेजों के दिलों में खौफ भर देता था मौलवी अहमद उल्लाह शाह। हाथी पर सवार आगे बजता डंका और पीछे उमड़ता जनसैलाब… यही उनकी पहचान थी। लोग उन्हें डंकाशाह कहकर पुकारते थे।

6120577677158107289
Photograph: (shahjahanpur netwrk)

गोपामऊ के लाल... कर दिया कमाल 

मूल रूप से हरदोई के गोपामऊ के रहने वाले मौलवी का जन्म वर्ष 1787 में मद्रास के चिनयायापट्टनम में हुआ था। अपने गुरु पीर मेहराब शाह की आज्ञा पर वे स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। कहा जाता है कि मशहूर चपाती वितरण योजना जिसके जरिए अंग्रेजों के खिलाफ एक साथ विद्रोह की गुप्त तैयारी हुई उन्हीं की सोच थी।
अवध और फैजाबाद में अंग्रेजी हुकूमत का सफाया कर उन्होंने बिरजिस कादिर को नवाब बनाया और फिर शाहजहांपुर का रुख किया। यहां गैरिसन में 82वीं फुट रेजीमेंट, घुड़सवार सेना और चार तोपें मौजूद थीं। प्रभारी अधिकारी कर्नल हेल ने रातभर खाई खोदकर किलेबंदी कर ली, लेकिन मौलवी के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने मऊ घाट से हमला बोल दिया। नौ दिन तक घेरा रहा, तोपें गरजती रहीं, मगर जड़नाल तोपों के कारण निर्णायक बढ़त नहीं मिल पाई। कमांडर इन चीफ कॉलिन कैंपबेल ने ब्रिगेडियर जोन्स को भेजा, लेकिन वह भी शहर में प्रवेश का साहस न जुटा सका। मौलवी ने पुराना किला अपने कब्जे में ले लिया और अंग्रेजी सेना को जिले से बाहर खदेड़ दिया।

पुवायां में बलिदान, कोतवाली के पास बांस में टांगा गया शीश, लोदीपुर के पास माटी का सम्मान  

Advertisment

शौर्य की यह गाथा पुवायां में आकर थमी। मौलवी राजा पुवायां को अंग्रेज विरोधी मोर्चे में लाने पहुंचे थे। तभी तहसीलदार-थानेदार के समर्पण और अंग्रेज ड्यू मूटे की साजिश से राजा के भाई बलदेव सिंह ने गोली मार दी। वे मौके पर ही शहीद हो गए। उनका सिर काटकर शाहजहांपुर लाया गया और कोतवाली पर बांस में टांग दिया गया। छह-सात दिन बाद उत्साही युवाओं ने उसे सम्मानपूर्वक उतारकर लोदीपुर में दफना दिया। आज भी वहां उनकी मजार पर लोग श्रद्धा से सिर झुकाते हैं। मौलवी की मृत्यु के बाद उनका खजाना बेगम हजरत महल के पास पहुंचा, जो तब क्रांति की नई नेता बनीं। मौलवी अहमद उल्लाह शाह का बलिदान इतिहास का वह पन्ना है, जो देशभक्ति और साहस की मिसाल हमेशा जिंदा रखेगा।

यह भी पढ़ें:

मेरठ के बाद राजस्थान में शाहजहांपुर के युवक की हत्या, नीले ड्रम में मिला शव, पत्नी-बच्चे लापता

पौराणिक कथाओं से मेल खाती है स्त्री से पुरुष बने बलिदानी रोशन सिंह के प्रपौत्र शरद रोशन सिंह की कहानी

Advertisment

उमा भारती ने क्यों कहा – शाहजहांपुर नाम दोबारा सुनना नहीं चाहती, इतिहासकार बोले इतना जरूरी नहीं नाम बदलना

Election Commission: फिल्म अभिनेता को झटका, सर्व समभाव पार्टी समेत दो राजनीतिक दलों के पास पहुंचा निर्वाचन आयोग का नोटिस, 21 तक मांगा जवाब

Advertisment
Advertisment