Advertisment

मौसमः कोहरे के साथ सर्दी की दस्तक, 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा

प्रदेश में पछुआ व उत्तरी-पश्चिमी सर्द हवाओं ने दस्तक दी है। पारा भी गिरने लगा है। ठंड में वृद्धि के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है। रुहेलखंड में सोमवार को कोहरा रहा। बरेली में दृश्यता काफी रही। कलान, जलालाबाद में दृश्यता गिरी, शाहजहांपुर में सामान्य रही।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर और मौसम का हाल

शाहजहांपुर और मौसम का हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताःबफीलीपछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र न होने के कारण, ठंडी एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाए सीधे तापमान को प्रभावित कर रही हैं। इसके परिणामस्वरूप, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है वहीं घने कोहरे से दृश्यता (Visibility) भी बुरी तरह प्रभावित होगी

अगले 2-3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में अगले 2-3 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियसकी क्रमिक गिरावट आने की प्रबल संभावना है। इस गिरावट से ठंड में क्रमिक बढ़ोत्तरीहोगी और लोगों को अब सर्दी का वास्तविक अहसास होने लगेगा।

घना होगा कोहरा

कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गईहै। मौसम विज्ञानियों ने तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा (DenseFog) पड़ने की संभावना है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में अभी मामूली कोहरा का प्रकोप है। सुबह (भोर) के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा।

लेकिन दिन में धुन्ध (Haze) बनी रहने की संभावना जताई गई है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। सोमवार सुबह कोहरे की दृश्यता सामान्य रही। जलालाबाद, कलान, बरेली में दृश्यता-प्रभावित रही।, मुरादाबादमें 50 मीटर तक दृश्यता रिकार्ड की गई। कानपुर दृश्यता-100 मीटर दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में 600 मीटर दृश्यता के साथ सुबह हल्का कोहरा रहा।

Advertisment

ंड और कोहरे से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स

चिकित्सक डाप्रदीप कुमार यादव ने ंड व कोहरेसेसुरक्षितरहने केटिप्स दिए हैं। उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए एक मोटी जैकेट की बजाय कई पतली (ऊन या थर्मल) कपड़ों कपहनने की सलाह दी है। कहा इससे शरीर की गर्मी बाहर नहीं जाती।सिर और पैरों को ढकने के लिए टोपी, मफलर और गर्म मोज़े पहनना चाहिए, क्योंकिशरीर की अधिकांश गर्मी सिर और पैरों से बाहर निकलती है।

उन्होंने गरमागरम सूप, चाय या हर्बल काढ़ा पीने की भी सलाह दी है, कहा कि इससे शरीर अंदर सेगर्म रहेगा। प्रतिरोधक क्षमता बढेगी

बढ रही सडक दुर्घटनाएं, सुरक्षित ड्राइविंगी सलाह

अपर पुलिस अधीक्षक देवेद्र कुमार ने गाड़ी चलाते समय हमेशा लो-बीमहेडलाइट्स या फॉग लाइट के प्रयोग की सलाह दी है। कहा कि हाई-बीम रोशनी कोहरे में वापस चमकती है, जिससे दृश्यता और खराब हो जाती है।वाहन के बीच दूरी: आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें, ताकिअचानकब्रेक लगाने पर आपको प्रतिक्रिया का समय मिल सके।

Advertisment

उन्होंने बहुत अधिक घना कोहर की दशा में गाड़ी को सड़क से दूर सुरक्षित स्थान पर पार्क करने तथा लाइट चालू रखने को जरूरी बताया है।

यह भी पढें

Weather : मौसम का बदल रहा है मिज़ाज

इम्यूनिटी का पावरहाउस: बदलते मौसम में बीमारियों से बचाएगा ये सारे सूप

उपचार के लिए लखनऊ जा रही एंबुलेंसकी टूरिस्ट बस से टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की मौत, तीन लोग घायल

शाहजहांपुर में फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गले कटा अस्पताल में भर्ती

Advertisment

शाहजहांपुर में ठंड से बचाव की तैयारी तेज मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर बनेंगे नए रैन बसेरे

Advertisment
Advertisment