/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/school-at-bharthauli-2025-07-08-16-00-44.jpeg)
जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल Photograph: (वाइ्रबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः सरकारी स्कूलों को बच्चों का भविष्य गढ़ने का केंद्र व शिक्षकों को युग निर्माता, बच्चों को भाग्य विधाता कहा गया है। लेकिन जलालाबाद ब्लाक के गांव भरथौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक न होने से शिक्षण व्यवस्था चौपट है। जबकि यहां बच्चों की संख्या 102 है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
बुधवार को भरथौली के अवनीश यादव की अगुवायी में 22 लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की गांग की। सभी का एक ही कहना था कि जब शिक्षक नहीं तो बच्चों का भविष्य कौन संवारेगा। अवनीश यादव ने बताया ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के विवाद में शिक्षक ने पास के विद्यालय में संबद्धीकरण करा लिया, इस कारण गांव की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। इस दौरान अन्य ग्रामीणों का भी कहना था कि विद्यलाय में शिक्षक न होने की वजह से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। उनका कहना था कि "हमारे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। आधा साल बीत गया, लेकिन न कोई नया शिक्षक आया और न ही प्रशासन ने कोई कदम उठाया।" ज्ञापन लेने के बाद अतिरिक्त ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
यह भी पढें
खबर का असरः भरथोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई, मौके पर नहीं आए प्रधान
खबर का असरः भरथोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई, मौके पर नहीं आए प्रधान