/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/school-at-bharthauli-2025-07-08-16-00-44.jpeg)
जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल Photograph: (वाइ्रबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद विकास खंड के ग्राम भरथौली में अभी भी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। यहां का पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कई दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बीएसए कार्यालय के घेराव का भी एलान कर दिया है।
दरअसल एमडीएम को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल तथा प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला के बीच विवाद हो गया था। कथित घटना की जांच के बाद प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता को पास के ही ब्रह़म गौटिया स्कूल से संबद्ध कर दिया। इसके बाद से शिक्षण व्यवस्था चौपट है। इस कारण यहां की एक तिहाई से ज्यादा चौपट हो गई।
तेजी से घट रहे छात्र
भरथौली के स्कूल में गत वित्तीय वर्ष में 102 बच्चे थे, अब मात्र 65 है। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पास के ही स्कूल संबद्ध है। अनुदेशक भी गायब रहते है। नतीजतन स्कूल का शिक्षण कार्य चौपट है। बीएसए ने स्कूल खोलने का दावा किय था, लेकिन सप्ताह के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी।
ग्रामीणों ने किया घेराव का एलान
भरथौली निवासी अवनीश समेत ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिकारियों के घेराव का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीएसए ने वादा पूरा नहीं किया, इसलिए बच्चों के हितार्थ घेराव किया जाएगा।
यह भी पढे
Education : अनुदेशक के सहारे चल रहा स्कूल, 36 प्रतिशत छात्र संख्या घटी, एमडीएम बंद, प्रवेश का संकट
Education : ऋषभ ने इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड मे जीता गोल्ड मेडल