Advertisment

एजुकेशन। शिक्षक के अभाव में भरथौली का जूनियर स्कूल बंद, अनुदेशक भी गायब, ग्रामीणों ने किया घेराव का एलान

सरकार कम छात्र संख्या में स्कूल बंद करा रही है, लेकिन कई विद्यलय ऐसे हैं, जो छात्र संख्या अधिक होने के बावजूद बंद हैं। इनमें पूर्व माध्यमिक विद्यलाय भरथौली भी शामिल है। यहां तैनात शिक्षक को दूसरे विद्यालय भेज दिया गया। अनुदेशक भी गायब है।

author-image
Narendra Yadav
जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल

जलालाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथौली का बंद स्कूल Photograph: (वाइ्रबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद विकास खंड के ग्राम भरथौली में अभी भी  बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। यहां का पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कई दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बीएसए कार्यालय के घेराव का भी एलान कर दिया है। 

दरअसल एमडीएम को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल तथा प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ला के बीच विवाद हो गया था। कथित घटना की जांच के बाद प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता को पास के ही ब्रह़म गौटिया स्कूल से संबद्ध कर दिया। इसके बाद से शिक्षण व्यवस्था चौपट है।  इस कारण यहां की एक तिहाई से ज्यादा चौपट हो गई।

तेजी से घट रहे छात्र 

भरथौली के स्कूल में गत वित्तीय वर्ष में 102 बच्चे थे, अब मात्र 65 है। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पास के ही स्कूल संबद्ध है। अनुदेशक भी गायब रहते है। नतीजतन स्कूल का शिक्षण कार्य चौपट है। बीएसए ने स्कूल खोलने का दावा किय था, लेकिन सप्ताह के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। 

Advertisment

ग्रामीणों ने किया घेराव का एलान 

 भरथौली निवासी अवनीश समेत ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिकारियों के घेराव का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीएसए ने वादा पूरा नहीं किया, इसलिए बच्चों के हितार्थ घेराव किया जाएगा। 

यह भी पढे

Advertisment

Education : अनुदेशक के सहारे चल रहा स्कूल, 36 प्रतिशत छात्र संख्या घटी, एमडीएम बंद, प्रवेश का संकट

Education : ऋषभ ने इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड मे जीता गोल्ड मेडल

Education: यूपी सरकार देगी छात्रों को ₹6000 का यात्रा भत्ता, जानिए किसे मिलेगा फायदा और कैसे करें आवेदन

Advertisment

Shahjahanpur News: बातो में उलझाकर राहगीरों से वसूली कर रही जींस-टॉप वाली स्मार्ट युवतियां , पुलिस को भी चकमा

Advertisment
Advertisment