Advertisment

पति को बहला-फुसलाकर जमीन हड़पने की साजिश, महिला ने भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र की सावित्री देवी ने पति के भतीजे पर जमीन हड़पने और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने सीओ जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Harsh Yadav
मारपीट और जमीन हड़पने का आरोप,

महिला ने परिजनों पर लगाया मारपीट और जमीन हड़पने का आरोप,, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जलालाबाद क्षेत्र के गांव मोहनिया निवासी सावित्री देवी पत्नी नरेशपाल सिंह ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सावित्री देवी के अनुसार बीते 13 मई को वह जलालाबाद बाजार गई थीं। इसी दौरान उनके पति नरेशपाल सिंह को उनके सगे भतीजे सुनील कुमार पुत्र ओमकार सिंह ने जलालाबाद बस स्टैंड से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

महिला ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार की नीयत उनके परिवार की लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन जायदाद पर कब्जा करने की है। उन्होंने बताया कि सुनील अपने साथियों संजीव पुत्र सुखपाल व राजवीर पुत्र द्वारिका के साथ उनके घर भी पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट कर धमकी दी कि वह पति को छोड़कर घर से भाग जाएं, अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। सावित्री देवी ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील ने उनके पति के नाम दर्ज एक ट्रैक्टर भी जबरन छीन लिया है। महिला का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर अब उन्होंने क्षेत्राधिकारी जलालाबाद से पूरे मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:-

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन छात्रों ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी, अवि अग्रवाल ने 821वीं रैंक हासिल की

शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद

Advertisment
Advertisment