/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/FrFTpji5NYgXMdv8WZk0.jpg)
महिला ने परिजनों पर लगाया मारपीट और जमीन हड़पने का आरोप,, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जलालाबाद क्षेत्र के गांव मोहनिया निवासी सावित्री देवी पत्नी नरेशपाल सिंह ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सावित्री देवी के अनुसार बीते 13 मई को वह जलालाबाद बाजार गई थीं। इसी दौरान उनके पति नरेशपाल सिंह को उनके सगे भतीजे सुनील कुमार पुत्र ओमकार सिंह ने जलालाबाद बस स्टैंड से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
महिला ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार की नीयत उनके परिवार की लगभग डेढ़ सौ बीघा जमीन जायदाद पर कब्जा करने की है। उन्होंने बताया कि सुनील अपने साथियों संजीव पुत्र सुखपाल व राजवीर पुत्र द्वारिका के साथ उनके घर भी पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट कर धमकी दी कि वह पति को छोड़कर घर से भाग जाएं, अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। सावित्री देवी ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील ने उनके पति के नाम दर्ज एक ट्रैक्टर भी जबरन छीन लिया है। महिला का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर अब उन्होंने क्षेत्राधिकारी जलालाबाद से पूरे मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद