/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/190-2025-09-14-08-47-06.jpeg)
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का स्वागत करते जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का परिचय पत्र वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी रहीं। श्री हरि सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र वन्दना से हुई। इसके पश्चात जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने अतिथियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संविधान द्वारा अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें उनके प्रति जागरूक होना चाहिए। हम सब मिलकर ऐसे कार्य करें जिससे समाज का विश्वास जीता जा सके। जहां कहीं भी मानवाधिकारों का हनन होता हो वहां जाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। सभी पदाधिकारी मिलकर मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रशासन और सरकार का सहयोग करें। जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि व्यक्ति की योग्यता और क्षमता के अनुरूप पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करें और अनुशासन में रहकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्यक्रम का संचालन सतीश चंद्र सक्सेना ने और अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मुनीश चन्द्र शर्मा ने की।इस अवसर पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साल शहीदी के उपलक्ष में सहज पाठ में जुटी संगत
Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला
Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि