/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/jhfvrahNLuqkv8wCVfAI.jpg)
तिलहर के विरियागंज में स्थित शराब की दुकान Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महानगर में महिलाएं शराबबंदी व शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन और विरोध पर उतारू है। उधर तिलहर में भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के नाम पर शराब की दुकान आवंटित की गई है। सत्तारूढ़ पार्टी के महिला सशक्तिकरण की इंटरनेट मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है। लोगों का मत है की जब सरकार मद्यपान निषेध के प्रचार प्रसार के लिए बड़ा बजट खर्च कर रही है, ऐसे मे विधायक के नाम शराब की दुकान आवंटित किए जाने से समाज को अच्छा संदेश नहीं जाएगा। भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा शराब की दुकान को सामान्य कारोबार मान रही हैं। उनका कहना है की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं, शराब की दुकान को भी सामान्य कारोबार की तरह मानना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Liquor sales: 167 शराब की दुकानों पर महिलाओं का कब्जा
महिला सशक्तिकरण के नारे से हो रहा महिलाओं का विकास
महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मौका देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कृतसंकल्प है। 8 मार्च कोअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। किसी भी क्षेत्र में विशेष प्रतिभा का परिचय देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें:UP में शराब की दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन पूरा, सरकार को 4278 करोड़ की कमाई
भाजपा विधायक के नाम शराब की दुकान आवंटन बना मुद्दा
वैसे तो तिलहर नगर की महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल करके नगर का मान बढ़ाया है। निजामगंज की एकांक्षी गुप्ता ने बेंगलुरु में सहायक फंड कमिश्नर के रूप में नियुक्ति प्राप्त ख्याति दिलाई। कुंवरगंज निवासी कमांडर ज्ञान स्वरूप की बेटी शुभांगी नेवी में चयनित होकर वर्षों से फाइटर जेट उड़ा रही हैं। देश का प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी क्षमता के अनुसार अलग-अलग ट्रेड्स में काम करके देश का मान बढ़ा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर विधायक के नाम शराब की दुकान का आवंटन एक बड़ा मुद्दा बनकर वायरल हो रहा है। शराब के नाम पर दिल्ली में सत्ता परिवर्तन और प्रदेश में विधायिका के नाम शराब विक्रेता का ठप्पा लगना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:शराबी पति ने टोकाटोकी करने पर पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/Prhpiaav94sn0LTfM06b.jpg)
शाहजहांपुर के रेती मोहल्ले में महिलाओं ने शराब के खिलाफ किया रोड जाम
महानगर के रेती मोहल्ले में शराबियों द्वारा शराब पीकर गाली गलौज मारपीट करने और फायरिंग की शिकायत को लेकर महिलाओं ने मुख्य सड़क पर बांस और बल्ली लगाकर सड़क पर जाम लगा दिया। और जमकर हंगामा कांटा। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान से शराब पीकर शराबी मोहल्ले में मारपीट करते हैं और दंगा फ़साद करते हैं। प्रतिरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। कल कुछ लोगों द्वारा प्रतिरोध करने पर फायरिंग भी की गई। इससे महिलाओं का यहां पर रहना दूभर है। 50 मीटर से कम की दूरी पर मंदिर भी है लेकिन सारे नियमों को ताक पर रखकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/H3UnYkp43GQ6lathOsnx.jpg)
"सरकार की योजनाओं का प्रत्येक महिला को लाभ मिल रहा है । कोई भी महिला किसी भी प्रकार का कारोबार कर सकती है ।महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। क्या महिलाओं के शराब कारोबार करने पर प्रतिबंध है ? यदि मैं ऐसा कर रही हूं, तो यह क्या कोई अपराध है। सभी को अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ने का हक है।"
सलोना कुशवाहा, भाजपा विधायक तिलहर
"उक्त प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है। इस तरह का कोई निर्देश भी मेरे संज्ञान में नहीं है कि किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को किसी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता या वह प्रतिभाग नहीं कर सकता। ई-लाटरी से सामान्य प्रक्रिया के तहत दुकान का आवंटन हुआ है। के.सी मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा शाहजहांपुर