/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/aaaaaa-2025-09-24-15-42-58.jpeg)
पुलिस लाइन में आयोजित विशाखा कार्यशाला में ट्रेनी महिला कार्मिको ंको योन सुरक्षा व सम्मान विषयक जानकारी देते अधिकारी -सूचना विभाग
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः पुलिस लाइन में महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशाखा गाइडलाइन एवं उससे संबंधित प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई।इस अवसर पर महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा, सम्मान, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा विशाखा गाइडलाइन के तहत उपलब्ध अधिकारों एवं दायित्वों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
महिलाओं के लिए गरिमा व सुरक्षा सर्वोपरिः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा –“महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सर्वोपरि है। कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण ही उनकी कार्यकुशलता और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। अपर पुलिस अधीक्षक दीक्षा भंवरे ने महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग, आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने का आह्वान किया। कहा कि पुलिस संगठन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी न केवल संगठन की क्षमता को सशक्त बनाती है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती है।
ट्रेनी महिला पुलिस कर्मियों ने पूछे सवाल
इस कार्यशाला में वक्ताओं ने महिलाओं को कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट करने, कानूनी प्रावधानों का प्रयोग करने तथा विशाखा गाइडलाइन के तहत प्रदत्त सुरक्षा उपायों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों को अपने अनुभव साझा करने एवं सवाल पूछने का भी अवसर दिया गया, जिससे माहौल और अधिक संवादात्मक एवं उपयोगी बना।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव समेत सीओ पुवायां, लाइन, यातायात निरीक्षक विनय पांडेय, काउंसलर अंशुल राज रानी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर सम्मानजनक एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, उन्हें विशाखा गाइडलाइन के सभी पहलुओं से अवगत कराना तथा पुलिस संगठन में महिला सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत करना रहा।
यह भी पढें
Award : महिला पुलिस टीम की बहादुरी, पुलिस कमिश्नर ने दिया ₹25000 का इनाम
Moradabad: मुरादाबाद पुलिस लाइन में रिक्रूट की ट्रेनिंग: आधुनिक सुविधाओं से लैस है प्रशिक्षण केंद्र
सीएम योगी ने पुलिस लाइन लखनऊ में दीप प्रज्वलित कर किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारम्भ
flood ः गंगा यमुना से अभी बाढ का खतरा, गर्रा की बाढ से शाहजहांपुर को बचाने के लिए बनेगी परियोजनाएं