Advertisment

Shahjahanpur News: योगा दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन ,गंगा एक्सप्रेसवे पर साधकों के लिए विशेष इंतजाम

शाहजहांपुर के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर रविवार की सुबह गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव पीरू के पास बनी हवाई पट्टी पर 21 जून को योगा दिवस मनाया जाएगा ।

author-image
Harsh Yadav
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर योगाभ्यास Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता जलालाबाद क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार सुबह गंगा एक्सप्रेसवे पर योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। यह योग कार्यक्रम गांव पीरू के पास स्थित हवाई पट्टी पर होगा, जहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योगाभ्यास का आयोजन प्रस्तावित है। इसी हवाई पट्टी पर दो मई को लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग कराई गई थी, और अब यहां योगाभ्यास की गतिविधि एक और उपलब्धि के रूप में जुड़ने जा रही है।कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, एसडीएम दुर्गेश यादव, सीओ अजय राय समेत अन्य अधिकारियों ने स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आने वाले साधकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पेयजल, शौचालय, मंच और यातायात व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं।योग प्रशिक्षक अरुण अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि योगाभ्यास में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे। यह आयोजन योग के प्रति जनजागृति फैलाने और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।एसडीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति की संभावना है, जिसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ताकि प्रतिभागियों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।यह आयोजन जिले के लिए गौरव का विषय है और इससे योग दिवस की भव्यता को और बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर में मगरमच्छ ने मछली पकड़ रहे व्यक्ति को नदी में खींचा, बचाने में नाकाम रहा भतीजा — रेस्क्यू जारी

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

शाहजहांपुर में युवक ने पत्नी के शक से तंग आकर दे दी जान

Advertisment

जितिन प्रसाद की सिफारिश पर शुरू हुई नई ट्रेन, जानिए पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट और टाइमिंग

Advertisment
Advertisment