Advertisment

यंग भारत पर्यावरण प्रहरी सम्मानः आशीष भारद्वाज ने 80 एकड़ में तैयार किया है जंगल, अब कहलाए जाएंगे ट्री-मैन, आज मिलेगा सम्मान

रक्षा संपदा विभाग के सीनियर ऑडिटर आशीष भारद्वाज ने शाहजहांपुर में पेड़ लगाकर न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में अनुकरणीय मिशाल पेश है, वहीं 80 एकड़ में जंगल हरिवन तैयार कर दिया। खन्नौत नदी की ओर जाने वाले शहर के गंदे पानी को जंगल की ओर मोड़कर नदी भी बचाई।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

आशीष भारद्वाज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर के आशीष भारद्वाज एक ऐसी प्रेरणादायक मिसाल पेश कर रहे हैं जोकि आज के समय में घटते वनों को देखते हुए, किसी बड़े काम से कम नहीं है। रक्षा संपदा विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत आशीष अपने निजी खर्च पर वनों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 2018 में शुरू हुई उनकी मुहिम में अब तक 80 एकड़ में जंगल तैयार हो चुका है और 30 एकड़ पर काम जारी है, जिसमें उन्होंने 50,000 से अधिक पौधे लगाए हैं। 30 एकड़ जंगल में लगे पौधों को अब देखभाल की जरूरत नहीं है, वे मजबूत हो चुके हैं। यही नहीं साथ में नदी बचाओ के लिए भी काम कर रहे हैं। पूरे शहर का गंदा पानी नालों के जरिए सीधे नदी में जाता था, इन्होंने नालों के पानी तो जंगल में मोड़ दिया और पूरा जंगल नालों के पानी पोषित पल्लवित होने लगा। यंग भारत न्यूज और केएफएल पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह में आशीष भारद्वाज को ट्री-मैन -2025 सम्मान से सम्मानित करेगा। 11 जून को यह सम्मान समारोह एसएस ला कालेज में सुबह 11 बजे से होगा। 

वृक्षारोपण को दिया है माय हाफ ट्री नाम, अभियान से बहुत लोग जोड़े

माय हाफ ट्री नाम देकर आशीष ने शहर के तमाम लोगों को हरिवन के रूप में जंगल विकसित करने के लिए जोड़ा है। इस वन में आकर कभी भी कोई अपने जन्म दिन, बच्चों के जन्मदिन या फिर माता पिता के नाम से वृक्षारोपण कर सकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए इनकी पहल काफी सराहनीय रही है। सरकारी सेवा में रहते हुए रक्षा संपदा की उस जमीन को हरियाली से पोषित पल्लवित कर दिया जिस पर कब्जा करके अक्सर लोग खेती कर लिया करते थे। रक्षा विभाग की इस जमीन की अब देखभाल भी होती रहती है। आशीष की टीम कायमगंज से पौधे लेकर आती है, फिर इन पौधों को यहां बड़ा किया जाता है और वृक्ष के रूप में तैयार होने पर लगाया जाता है। आशीष भारद्वाज पर्यावरण बचाने को पेड़ लगाने और नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः-  

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

वृक्ष यात्रा में उमड़े प्रकृति प्रेमी, बेटी के नाम एक पेड़ लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Advertisment

Young Bharat News' initiative: एक वृक्ष बेटी के नाम की पहल से जुड़ रहे सभी, घर में न हो जगह तो, आएं-खाली है हरिवन की धरा

Advertisment
Advertisment