Advertisment

Shahjahanpur News: जिला युवा कांग्रेस द्वारा माननीय राहुल गांधी जी व राम जी अवस्थी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में सहभागिता निभाई।

author-image
Harsh Yadav
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने का संकल्प लिया। शिविर का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने फीता काटकर किया।रजनीश गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी देश की आम जनता की आवाज को मजबूती से उठा रहे हैं और जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर हम सभी उनके सेवा और समर्पण के भाव को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और दूसरों के जीवन की रक्षा में सहयोग दें।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा कि राहुल गांधी आज युवाओं की आवाज बन चुके हैं। वे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों को लेकर सड़कों से संसद तक आवाज बुलंद कर रहे हैं। हम सभी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर की गई। इसके बाद कार्यकर्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया और समाजसेवा के इस कार्य में सहभागिता निभाई।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

इस अवसर पर कांग्रेस नेता गौरव त्रिपाठी, गायत्री प्रकाश अवस्थी, फुरकान कुरैशी सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके मार्गदर्शन में काम करने का संकल्प लिया।यह आयोजन न केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम था, बल्कि समाज के प्रति सेवा भाव और मानवीय संवेदनाओं का भी प्रतीक बन गया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें:-

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

Advertisment

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment
Advertisment