Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंकों की धीमी प्रक्रिया से युवाओं को झटका

शाहजहांपुर में युवा उद्यमी योजना के तहत 3307 आवेदनों में से केवल 454 को ऋण स्वीकृत हुआ। बैंक धीमी प्रक्रिया से युवाओं के स्वरोजगार में बाधा बन रहे हैं। उद्योग केंद्र से पास फाइलें भी बैंक में अटकी हैं, जिससे युवाओं में रोष है।

author-image
Harsh Yadav
विकास भवन

विकास भवन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण देने की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसमें 10 प्रतिशत अनुदान भी शामिल है।

शासन द्वारा जिले में 1700 युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए कुल 3701 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3307 आवेदन बैंकों को फारवर्ड कर दिए गए। लेकिन बैंकों की धीमी प्रक्रिया के कारण योजना की गति थम गई है। अब तक केवल 553 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 454 लाभार्थियों को ही कुल 1.69 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा सकी है। शेष हजारों आवेदक अपनी फाइलें लेकर उद्योग केंद्र और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।

बैंकों द्वारा फाइलों की जांच और मंजूरी में टालमटोल किए जाने से युवाओं में निराशा फैल रही है। उद्योग केंद्र से पास होने के बावजूद फाइलें बैंक अफसरों की मंजूरी के इंतजार में अटकी हैं। इस स्थिति को देखते हुए युवाओं ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है ताकि बैंकों की कार्यशैली में तेजी लाई जा सके और अधिक से अधिक लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके।

यह भी पढें 

Advertisment

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

खबर का असरः कलान तहसील परिसर में स्थापित होगी परमवीर चक्र बलिदानी नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा, जानिए कौन आया सम्मान के लिए आगे

मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य

Advertisment

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment
Advertisment