पोस्टमार्टम हाउस पर बैठे स्वजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव गोविंदपुर नौगांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। शादी के टेंट का सामान लेने निकले 15 वर्षीय किशोर की रास्ते में दुर्घटना हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, अभिषेक पुत्र जबर सिंह की ताऊ की बेटी आरती की शादी थी और बारात घर पहुंच चुकी थी। शादी की तैयारियों के बीच टेंट का कुछ सामान कम पड़ गया, तो परिजनों ने अभिषेक को गांव के ही एक युवक के साथ जैतीपुर सामान लेने भेजा। दोनों मोटरसाइकिल से निकले थे। रात करीब 9 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी चलने लगी। परिजनों का कहना है कि तेज हवा के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे अभिषेक किसी हादसे का शिकार हो गया।
हादसा इतना गंभीर था कि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना मोटरसाइकिल गिरने से हुई या किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से। राहगीरों ने शव को देखकर उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।स्वजनो ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जैतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता
Advertisment
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान
शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात
Advertisment