/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/the-girl-died-by-drowning-in-a-pond-2025-07-12-16-50-33.jpeg)
बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के कांट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ढाई साल की मासूम बच्ची दीप शिखा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। नगला बनवारी निवासी ब्रजेश की बेटी दीप शिखा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची की हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद परिजनों ने पास के जनसेवा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जिसमें दीप शिखा तालाब की ओर जाती हुई दिखाई दी। यह देखकर परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई। तुरंत तालाब में तलाश शुरू की गई। गोताखोरों की मदद ली गई और मछली पकड़ने के जाल भी डाले गए। रात दो बजे तक लगातार खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
शनिवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया और कुछ ही देर में बच्ची का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। गोताखोरों ने शव बाहर निकाला, जिसे देखकर परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। एक छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के चारों ओर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से कार पलटी, युवक की मौत
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़