/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/1000448362-2025-11-07-14-21-06.jpg)
चौक में जामा मस्जिद के बाहर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करते कोतवाल अश्वनी कुमार फोटो सोएब खां
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को चौक कोतवाल अश्वनी कुमार के चेहरे पर चिंता की लकीरे के थी। उन्होंने बिना हेलमेट नमाज पढने आए लोगों को हेलमेट पहने के लिए प्रेरित किया। कहा इंसान बीमारी से नहीं बल्कि सड़क हादसों से मर रहा है। छोटी सी लापरवाही भारी पड सकती है।
यातायात माह में चौक कोतवाल ने बढ़ाई जागरूकता की रफ्तार
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाल अश्वनी कुमार लोगो से बातचीत कर उन्हें हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया। आज के समय में इंसान बीमारी से नहीं, बल्कि सड़क हादसों से मर रहा है। एक छोटी-सी लापरवाही आपकी और आपके परिवार की पूरी जिंदगी बदल सकती है। इसलिए हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी ज़रूरत नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है।
उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इनमें से अधिकांश लोग बिना हेलमेट के सवारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर लोग थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
इंसान बीमारी से नहीं, सड़क हादसों से मर रहा है
कोतवाल अश्विनी कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक कर उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर कोतवाल अश्वनी कुमार ने कई लोगों को रोककर समझाया कि हेलमेट न पहनना सिर्फ जुर्माना भरने का कारण नहीं, बल्कि जान गंवाने का खतरा भी बन सकता है। कई नागरिकों ने कोतवाल अश्वनी कुमार की अपील को गंभीरता से लिया और आगे से नियमित रूप से हेलमेट पहनने का वादा किया।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में और अधिक जिम्मेदारी की भावना पैदा हो।
कोतवाल अश्विनी कुमार का संदेश:
हेलमेट पहनना आपकी सुरक्षा की गारंटी है। यह सिर्फ सिर की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा है। इसलिए हर बार सड़क पर निकलते समय हेलमेट ज़रूर पहनें।
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us