Advertisment

बीमारी से नहीं, हादसों से हो रही सर्वाधिक घटनाएं, बोले चौक कोतवाल अश्वनी कुमार

यातायात माह जागरूकता अभियान गति पकड रहा है। शुक्रवार को चौक कोतवाल ने जामा मस्जिद के बाहर खडे होकर नमाज के लिए आने वाले लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कहा इंसान बीमारी से नहीं बल्कि सड़क हादसों से मर रहा है। छोटी सी लापरवाही भारी पड सकती है।

author-image
SHOAIB KHAN
1000448362

चौक में जामा मस्जिद के बाहर लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करते कोतवाल अश्वनी कुमार फोटो सोएब खां

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को चौक कोतवाल अश्वनी कुमार के चेहरे पर चिंता की लकीरे के थी। उन्होंने बिना हेलमेट नमाज पढने आए लोगों को हेलमेट पहने के लिए प्रेरित किया। कहा इंसान बीमारी से नहीं बल्कि सड़क हादसों से मर रहा है। छोटी सी लापरवाही भारी पड सकती है।

यातायात माह में चौक कोतवाल ने बढ़ाई जागरूकता की रफ्तार

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाल अश्वनी कुमार लोगो  से बातचीत कर उन्हें हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया। आज के समय में इंसान बीमारी से नहीं, बल्कि सड़क हादसों से मर रहा है। एक छोटी-सी लापरवाही आपकी और आपके परिवार की पूरी जिंदगी बदल सकती है। इसलिए हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी ज़रूरत नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का कवच है।

उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इनमें से अधिकांश लोग बिना हेलमेट के सवारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर लोग थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

इंसान बीमारी से नहीं, सड़क हादसों से मर रहा है

कोतवाल अश्विनी कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक कर उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Advertisment

इस मौके पर कोतवाल अश्वनी कुमार ने कई लोगों को रोककर समझाया कि हेलमेट न पहनना सिर्फ जुर्माना भरने का कारण नहीं, बल्कि जान गंवाने का खतरा भी बन सकता है। कई नागरिकों ने कोतवाल अश्वनी कुमार  की अपील को गंभीरता से लिया और आगे से नियमित रूप से हेलमेट पहनने का वादा किया।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में और अधिक जिम्मेदारी की भावना पैदा हो।

कोतवाल अश्विनी कुमार का संदेश:

हेलमेट पहनना आपकी सुरक्षा की गारंटी है। यह सिर्फ सिर की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा है। इसलिए हर बार सड़क पर निकलते समय हेलमेट ज़रूर पहनें।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर पहुंचेगी वंदे भारत, क्रांतिधरा पर विकास की तेज रफ़्तार का होगा भव्य स्वागत, डीआरएम करेंगे अगवानी, जनप्रतिनिधि आमंत्रित

शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान

शाहजहांपुर में सालिग्राम –तुलसी विवाह में सात कन्याओं का घर बसा, धर्मावलंबियों ने की उपहारों की वर्षा, बरात शोभायात्रा में थिरके भक्त

Advertisment

शीतल हवा संग भोर की धुंध, दोपहर में निकलेगी हल्की धूप; शाहजहांपुर में तुलसी-शालिग्राम विवाह और कार्यक्रमों पर भी रहेगा असर

Advertisment
Advertisment