Advertisment

शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान

शाहजहांपुर के कृष्णानगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह के साथ सात जोड़ियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। दिव्यांग दूल्हा और साहस से खड़ी दुल्हन का दृश्य भावुक कर गया। समिति ने नवदंपतियों को उपहार दिए और समाज में संवेदना व एकता का संदेश दिया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान हवन करते शादी के जोडे में सजे जोडे

शाहजहांपुर में शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान हवन करते शादी के जोडे में सजे जोडे Photograph: (नरेंद्र यादव)

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता शाहजहांपुर महानगर में गुरुवार रात, परंपरा के पावन उत्सवसेसराबोररही। यहां के कृष्णनगर मंदिर परिसर में अध्यात्म, भक्ति और सामाजिक समरसता का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर हृदय श्रद्धा से भर गया। पारंपरिक वैदिक विधि-विधान के अनुसार शालिग्राम भगवान और तुलसी मा का विवाह संपन्न कराया गया। भक्ति गीतों की धुन में मंदिर प्रांगण झूम उठा और श्रद्धालु मंगल गीतों में खो से गए।

सात कन्याओं का घर बसा, एक अनोखी पहल

मंत्रोच्चारण के साथ शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न कराते पुरोहित पंडित अखिलेश शास्त्री
मंत्रोच्चारण के साथ शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न कराते पुरोहित पंडित अखिलेश शास्त्री Photograph: (नरेंद्र यादव)

इस आयोजन की विशेषता रही कि इसी विवाहोत्सव में सात जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया गया। कई परिवार जो सामाजिक या आर्थिक कारणों से अपनी कन्याओं का विवाह नहीं कर पा रहे थे, उन्हें मंदिर समिति ने आगे बढ़कर यह अवसर प्रदान किया।ये दृश्य सिर्फ संस्कारों का नहीं, बल्कि समाज में हाथ थामने की संस्कृति का जीवंत प्रमाण था। हवन पूजन के साथ शालिग्राम व तुलसी मइया की झांकी के फेरे लेने के बाद जब सीमा विजय कुमार, रजनी सचिन कुमार, खुशी विशाल राजपूत, आरती सक्सैना लक्ष्मीकांत, सपना अतुल जोशी, ज्योति पवन कुमार, नेहा श्रीवास्तव सचिन श्रीवास्तव घर के लिए विदा हुए तो मंदिर समिति की ओर से उपहारों की वर्षा की गई। प्रत्येक जोडे को घर की जरूरत की सभी वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई। विवाह के लिए जो चढावा आया उसे भी सातों जोडों में समान रूप से बांट दिया गया। 

भावनाओं को छू लेने वाला क्षण

शाहजहांंपुर में शालिग्राम तुलसी विवाह के दोरान झांकी के फेरे लेता दिव्यांग वर व वधु
शाहजहांंपुर में शालिग्राम तुलसी विवाह के दोरान झांकी के फेरे लेता दिव्यांग वर व वधु Photograph: (नरेंद्र यादव)
Advertisment

कृष्णानगर मंदिर में शालिग्राम तुलसी की झांकी के फेरे लेने के बाद दिव्यांग अर्धांगिनी के संग डंडे के सहारे बैठे दिव्यांग जीवन साथी
कृष्णानगर मंदिर में शालिग्राम तुलसी की झांकी के फेरे लेने के बाद दिव्यांग अर्धांगिनी के संग डंडे के सहारे बैठे दिव्यांग जीवन साथी Photograph: (नरेंद्र यादव)

शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान भावमग्न हो नृत्य करती महिलाएं
शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान भावमग्न हो नृत्य करती महिलाएं Photograph: (महाराज सिंह)

इन सात जोड़ियों में एक जोड़ी विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कर रही थी। दूल्हा दिव्यांग था, फिर भी उसने सहारे के साथ फेरे लिए। उसकी जीवनसंगिनी, अपने दृढ़ कदमों के साथ उसके जीवन की यात्रा में साथ खड़ी नजर आई। यह क्षण ऐसा था जिसने हर आंख को नम कर दिया और हृदय को स्पंदित कर दिया।यह दृश्य इस संदेश का दीपक था कि विवाह केवल दो शरीरों का नहीं, दो आत्माओं का संगम है।

Advertisment

डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर भी सपरिवार पहुंचे, नव दंपत्ति को दिया आशीष

शालिग्राम तुलसी विवाह समारोह में पहुंचे डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने यंग भारत न्यूज से साझा किए विचार
शालिग्राम तुलसी विवाह समारोह में पहुंचे डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने यंग भारत न्यूज से साझा किए विचार Photograph: (महाराज सिंह)

शालिग्राम तुलसी विवाह समारोह में यंग भारत न्यूज से बात करती डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर की पत्नी व समाजसेवी सोनिया सिंह राठौर
शालिग्राम तुलसी विवाह समारोह में यंग भारत न्यूज से बात करती डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर की पत्नी व समाजसेवी सोनिया सिंह राठौर Photograph: (महराज सिंह)

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर अपनी धर्मपत्नी सोनिया सिंह राठौर के साथ मध्य रात्रि 12 बजे के लगभग समारोह में पहुचे और विवाह सम्पन्न करवाने वाली जोड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मंदिर समिति ने सभी नवदंपतियों को आवश्यक उपहार और सामग्री भी प्रदान की। यह सहयोग सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि संवेदना का आश्रय था। इस दाैरान डीपीएस राठौर ने मंदिर समिति के कार्यों की सराहना की, कहा कि धर्म व अध्यात्म की परंपरा के बीच सामाजिक सरोकारों को निभाकर समिति ने अनुकरणीय व सराहनीय कार्य किया है। 

Advertisment

प्रभात फेरी संग पूरे कार्तिक माह भक्ति की भागीरथी में लगाए गोते, मार्गशीष का सरोकार संग शुभारंभ 

शालिग्राम तुलसी विवाह से पूर्व निकाली गई प्रभात फेरी में भावमग्न श्रद्धालु
शालिग्राम तुलसी विवाह से पूर्व निकाली गई प्रभात फेरी में भावमग्न श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विवाह से पूर्व मंदिर समिति की ओर से कार्तिक माह भर प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमें श्रद्धालु भजन और कीर्तन करते हुए राम-नाम और हरी-नाम का गुणगान करते देखे गए। मार्गशीष की पहली भोर की उस हवा में भक्ति की लहर, और समुदाय की एकता का सुगंधित स्पर्श महसूस हुआ।यह आयोजन धर्म और सामाजिक सरोकारों का सुंदर संगम बनकर दिलों में बस गया।

समाज के लिए प्रेरक संदेश

शालिग्राम तुलसी विवाह में श्रद्धालुओं की ओर से भेंट किए गए उपहार
शालिग्राम तुलसी विवाह में श्रद्धालुओं की ओर से भेंट किए गए उपहार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह आयोजन बताता है कि जब मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी निभाने वाला केंद्र बन जाता है, तब परंपराएं जीवन को संवारती हैं।यह विवाह सिर्फ संस्कार नहीं, बल्कि जीवन में उम्मीद, आत्मविश्वास और अपनत्व भरने का समारोह था। 

इनका रहा मुख्य सहयोग, आज शाम महिला संगीत 

शालिग्राम तुलसी विवाह में कीर्तन भजन गाते भक्त
शालिग्राम तुलसी विवाह में कीर्तन भजन गाते भक्त Photograph: (नरेंद्र यादव)

शालिग्राम तुलसी विवाह में स्वयंसेवा के लिए सतर्क कार्यकर्ता
शालिग्राम तुलसी विवाह में स्वयंसेवा के लिए सतर्क कार्यकर्ता Photograph: (महराज सिंह)

मंत्रोच्चारण के साथ शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न कराते पुरोहित पंडित अखिलेश शास्त्री
मंत्रोच्चारण के साथ शालिग्राम तुलसी विवाह संपन्न कराते पुरोहित पंडित अखिलेश शास्त्री Photograph: (नरेंद्र यादव)

शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान भावमग्न हो नृत्य करती महिलाएं
शालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान भावमग्न हो नृत्य करती महिलाएं Photograph: (नरेंद्र यादव)

विवाह समारोह में मंदिर समिति के प्रधान सुशील नारंग, संरक्षक प्रेम नारंग, महामंत्री कमलेश सचदेव, हरीश बजाज,  युवा सेवा समिति के प्रधान संजीव सचदेवा, मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता ने बताया कि विवाहोपरांत यानी सात नवंबर को ‘महिला संगीत’ का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं व सहयोगियों को आमंत्रित किया गया है। 

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में सालिग्राम –तुलसी विवाह में सात कन्याओं का घर बसा, धर्मावलंबियों ने की उपहारों की वर्षा, बरात शोभायात्रा में थिरके भक्त

शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम

शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती

शाहजहांपुर में खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव में उमडे श्रद्धालु, आस्था के सागर लगाए श्रद्धा भक्ति के गोते

आस्था और उत्साह में डूबा शाहजहांपुर, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा का परायण

शाहजहांपुर एसपी की नई पहल, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षित यातायात को किया प्रोत्साहित

Advertisment
Advertisment