Advertisment

शाहजहांपुर में सालिग्राम –तुलसी विवाह में सात कन्याओं का घर बसा, धर्मावलंबियों ने की उपहारों की वर्षा, बरात शोभायात्रा में थिरके भक्त

शाहजहापुर के कृष्णानगर मंदिर में कार्तिक मास की प्रभात फेरी का समापन सालिग्राम–तुलसी विवाह के साथ हुआ। सात कन्याओं का विवाह भी सम्पन्न कराया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन संग सालिग्राम की बरात शोभायात्रा निकाली गई। वधु पक्ष की ओर से भव्य सवागत किय गया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में सालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान सालिग्राम की बरात के दौरान रथ खींचते श्रद्धालु

शाहजहांपुर में सालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान सालिग्राम की बरात के दौरान रथ खींचते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। कार्तिक मास की पावन शुभ बेला में कृष्णानगर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में सालिगराम संग तुलसी विवाह महोत्सव बड़ी धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। संकीर्तन मंडल, युवा सेवा समिति एवं कृष्णानगर मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भक्ति पर्वने पूरे क्षेत्र को भजन, भक्ति और उमंग से सराबोर कर दिया।

सालिग्राम की बरात शोभायात्रा में झूमकर नाचे श्रद्धालु

सालिग्राम बरात शोभायात्रा में शामिल भावमग्न श्रद्धालु
सालिग्राम बरात शोभायात्रा में शामिल भावमग्न श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सालिग्राम तुलसी विवाह पर कृष्णा नगर मंदिर में सजी झांकी
सालिग्राम तुलसी विवाह पर कृष्णा नगर मंदिर में सजी झांकी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

चार नवंबर को प्रभात फेरी समापन के साथ परंपरा अनुसार हल्दी और मेहंदी की रस्में सम्पन्न हुईं, जिनमें वर एवं वधू पक्ष की महिलाओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया और जमकर नृत्य किया। पांच नवंबर की रात्रिमें मंदिर प्रांगण में आयोजित मना नाच में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने देर रात तक भजनोंपर नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छह नवंबर यानि गुरुवार को सुबह सेही विवाह की पारंपरिक रस्में संपन्न हुईं। दोपहर पश्चात निकाली गई शोभायात्रा पूरे क्षेत्र का आकर्षण बनी। सुन्दर झांकियों ने राहगीरों का मन मोह लिया। डीजे की धुन पर श्रद्धालु भक्तिभाव में झूमते हुए चल रहे थे। यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा सालिग्रामतुलसी की पालकी का स्वागत, आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया।

Advertisment

 शोभायात्रा में भावमग्न हो थिरके श्रद्धालु 

सालिग्राम बरात में शामिल भक्त
सालिग्राम बरात में शामिल भक्त Photograph: (वाईबीएन)

शोभायात्रा के मंदिर आगमन पर अखिलेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सालिग्रामतुलसी का शुभ विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। विवाह समारोह के दौरान संकीर्तन मंडल की ओर से अंकित सचदेव, नवीन सचदेव, मोहनलाल, देवेन्द्रखुराना व मनमोहन अरोरा सहित भावपूर्ण भजनों ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। इस दौरानर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह में सात कन्याओं का पवित्र विवाह भी कराया गया, जो देर रात्रि तक चलता रहा।

इन जोडो का हुआ विवाह 

सालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान सजा दुल्हा
सालिग्राम तुलसी विवाह के दौरान सजा दुल्हा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सालिग्राम तुलसी विवाह में सजी दुल्हन
सालिग्राम तुलसी विवाह में सजी दुल्हन Photograph: (वाईबीएन)

सालिग्राम तुलसी विवाह में सात जोडे सौभाग्यशाली रहे, जिन्होंने ठाकुर जी के विवाह संस्कार में सात फेरे लिए। इनमें सीमा - विजय कुमार, रजनी - सचिन कुमार, खुशी -विशाल राजपूत, आरती सक्सैना - लक्ष्मीकांत, सपना - अतुल जोशी, ज्योति - पवन कुमार, नेहा श्रीवास्तव - सचिन श्रीवास्तव आदि जोडों का विवाह हुआ। इस दौरान परिवारीजनों ने झूमकर नृत्य किया। 

Advertisment

यह श्रद्धालु रहे शामिल 

कृष्णानगर मंदिर में कीर्तन करती महिलाएं
कृष्णानगर मंदिर में कीर्तन करती महिलाएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में संरक्षक प्रेम नारंग, प्रधान सुशील नारंग, महामंत्री कमलेश सचदेव, युवा सेवा समिति के प्रधान संजीवसचदेव, मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड., एवं अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता ने बताया कि दिनांक सात नवंबर को ‘महिला संगीत’ का कार्यक्रम मंदिर प्रांगणमें आयोजित किया जाएगा।

यह  भी पढें 

शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम

श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित भजनों पर झूमे श्रद्धालु ,कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Advertisment

शाहजहांपुर में खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव में उमडे श्रद्धालु, आस्था के सागर लगाए श्रद्धा भक्ति के गोते

शाहजहांपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट में आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Advertisment
Advertisment