/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/ind-vs-eng-test-2025-07-31-12-54-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। एंडरसन- तेंदुलकर सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। यह मैच दोनों टीमें के लिए अहम होने वाला है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को ड्रॉ करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड इसे अपने नाम करना चाहेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और इसका टॉस 3:00 बजे होगा। इस मैच में टॉस का अहम रोल होने वाला है।
टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहेंगी दोनों टीमें
द ओवल के इस मैदान पर कुल 112 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में टॉस अहम रोल निभाएगा, क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी। वह पहले बैटिंग कर सकती है। इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
भारत सीरीज में पीछे
पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से और तीसरा 22 रन से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला 336 रन से अपने नाम किया था। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। पांचवें और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले, इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की, जिसमें चार बदलाव किए गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ओली पोप को कमान सौंपी गई है।
ओवल में सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है टीम इंडिया
भारत ने लंदन के द ओवल मैदान पर अपना पहला टेस्ट 1936 में खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। इस मैदान पर पहली जीत 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली, जब भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इसके बाद 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने 157 रन से दूसरी जीत दर्ज की। ओवल में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट खेले हैं 2 जीते, 5 हारे और 7 ड्रॉ रहे। भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था। इसमें भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
ind vs eng | Tendulkar–Anderson Trophy