/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pakistani-cricket-team10-2025-09-17-19-21-27.jpg)
आबुधाबी, वाईबीएन डेस्क।सुबह के बाद शाम होते-होते पाकिस्तान फिर अपने दावे से पलट गया। भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने के बाद खड़े हुए विवाद के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में खेलने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान का बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम से ग्रुप स्टेज का मुकाबला था। इस फैसले से यूएई की सुपर-4 में जगह पक्की हो गई है। साथ ही तय हो गया है, एशिया कप में अब भारत से पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं होगा।
हैंडशेक विवाद के चलते किया बॉयकाट का फैसला
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडशेक विवाद के चलते पाकिस्तान ने चलते यह फैसला लिया है। उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में हाथ मिलाने के विवाद में भारत का पक्ष लिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एशिया कप में एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से हटाने के लिए आईसीसी को भेजा दूसरा मेल भी खारिज हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी टीम को होटल में रुकने को कहा है। मोहसिन नकवी ने पूर्व पीसीबी अध्यक्षों रमीज राजा और नजम सेठी से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का अनुरोध किया है।
पाइक्रॉफ्ट बने रहेंगे मैच रेफरी
इस बीच सूचना आई है कि पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान बनाम UAE के मुकाबले में मैच रेफरी बने रहेंगे और अगर पाकिस्तान आज का मैच खेलने नहीं आता है तो संयुक्त अरब अमीरात यानी संयुक्त अरब अमीरात को पूरे 2 पॉइंट दे दिए जाएंगे। इस तरह यूएई की टीम सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।
नो हैंड शेक से खड़ा हुआ विवाद
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत से हारने के बाद से ही खफा चल रहा है। उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद पाकिस्ताी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जीत दिलाने के बाद मैदान से सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए थे। इस दौरान पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर आने का इंतजार करते रहे लेकिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया गया। इस तरह पाकिस्तानी टीम को घनघोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। asia | asia cup 2025 | Pakistan cricket board | India Pakistan Cricket | Pakistan cricket team