Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, Shubman Gill संभालेंगे वनडे की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन कर लिया गया है, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान होंगे।

author-image
Ranjana Sharma
avika 8 (8)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क : भारतीय क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 4 अक्टूबर (शनिवार) को कर दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव वनडे टीम की कप्तानी को लेकर सामने आया है, जहां शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वह टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जा चुके हैं। गिल ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

रोहित और विराट होंगे टीम में शामिल 

वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है। दोनों को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। गौरतलब है कि रोहित और विराट पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टी20 टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को इस टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

भारत की वनडे टीम

कप्तान शुभमन गिल,उप-कप्तान श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत की टी20 टीम 

कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान शुभमन गिल,अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

क्या 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे रोहित-विराट?

भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया हो, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रह पाएंगे ? तब तक रोहित की उम्र 40 साल पार कर जाएगी और विराट 39 के करीब होंगे। रोहित शर्मा की उम्र जरूर चिंता का विषय हो सकती है, लेकिन विराट कोहली की शानदार फिटनेस को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम होंगे। रोहित और विराट की जोड़ी अब तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए मिलकर 25,000 से ज्यादा रन और 83 शतक बना चुकी है। आखिरी बार ये दोनों 2023 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ मैदान पर नजर आए थे, जब भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
Young Indian Cricketer Shubman Gill
Advertisment
Advertisment