Advertisment

Taj Mahal पर हीट वेव से चक्‍कर खाकर गिरा पर्यटक, आनन-फानन में पहुंचाया अस्‍पताल

आगरा में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते ताजमहल में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को मॉक ड्रिल आयोजित की। इस अभ्यास में एक पर्यटक को हीट स्ट्रोक से बेहोश होते दिखाया गया।

author-image
Ranjana Sharma
images (9) (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्‍क: तेज गर्मी और लू के चलते ताजमहल में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को मॉक ड्रिलआयोजित की। इस दौरान ऐसा दृश्य सामने आया मानो किसी पर्यटक की हीट वेव के चलते तबीयत बिगड़ गई हो। मॉक ड्रिल में एक पर्यटक को बेहोश होते दिखाया गया जिसे सीआईएसएफ जवानों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारियों ने स्ट्रेचर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) तक पहुंचाया।
Advertisment

सतर्कता के लिए किया गया मॉक ड्रिल

डॉक्टरों ने पर्यटक को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद पूर्वी गेट पर खड़ी एंबुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल भेजने का अभ्यास किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ जवान व्हीलचेयर और स्ट्रेचर लेकर तेज़ी से निकलते हुए 'सामने से हटो' की आवाजें लगाते नजर आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों आगरा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और लू का प्रभाव बना हुआ है। ऐसे में पर्यटकों, सुरक्षाकर्मियों, गाइड्स और फोटोग्राफरों को सतर्क करने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई।

जल्‍द शुरू की जाएंगी टेलीमेडिसिन सेवाएं 

Advertisment
ताजमहल परिसर स्थित डिस्पेंसरी को हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में अपग्रेड किया गया है। जल्द ही यहां टेलीमेडिसिन सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने जानकारी दी कि इस PHC में एक MBBS डॉक्टर, फार्मासिस्ट और दो प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी हर समय मौजूद रहते हैं। यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, पल्स मॉनिटर, ECG मशीन और सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। गंभीर स्थिति में मरीज को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से जिला अस्पताल या एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। इस मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज, अनिल सत्संगी, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट राकेश शुक्ला, संरक्षक सहायक सतीश कुमार, रवि मिश्रा और तनुज दत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Taj mahal 
Taj mahal
Advertisment
Advertisment