/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/tck1ehyZHHzBwg1vNiln.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या को लेकर चर्चा जारी रहने के बीच कर्नाटक के हासन जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पड़ोसी से प्यार होने के बाद एक महिला अपने पति, बच्चों और सास-ससुर को जहर देकर हत्या करने में जुटी थी। पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान 33 वर्षीया चैत्रा के रूप में हुई है।
सभी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दे रही थी जहर
दक्षिणी राज्य कर्नाटक के हासन जिले के बेलुरू तालुक के केरलुर गांव से गिरफ्तार की गई महिला सभी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जहर दे रही थी। ये सभी उसके अवैध संबंधों की राह में रोड़ा बन रहे थे। उसके पति को बैग में कुछ गोलियां मिलीं और वह उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गया और मामला सामने आया।
पति को हुआ शक तो एक लड़के से प्रेम का पता चला
महिला चैत्रा और गजेंद्र की शादी को 10 साल हो चुके हैं। दंपति के दो बच्चे हैं। पिछले कुछ समय से चैत्रा फोन पर बहुत ज्यादा बात कर रही थी तो गजेंद्र को शक हो गया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी चैत्रा का किसी लड़के से अफेयर चल रहा है।
परिवार के समझाने पर मान गई थी चैत्रा
गजेंद्र ने चैत्रा के घरवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों परिवारों ने बातचीत और सुलह का प्रयास किया। चैत्रा ने कहा कि उससे गलती हो गई है और वह दोबारा ऐसा नहीं करेगी। बच्चों की खातिर गजेंद्र अपनी पत्नी चैत्रा के साथ रहने पर राजी हो गया। इसके कुछ महीनों बाद चैत्रा की दोस्ती शिवू नाम के पड़ोसी से हो गई। दोनों में अफेयर शुरू हो गया।
चैत्रा ने पति से झगड़ा किया
गजेंद्र को इस बारे में पता चला तो उसने चैत्रा से पूछताछ की। फिर चैत्रा ने हंगामा मचा दिया। शिवू ने पिछले साल गजेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और उसे जेल भिजवाया था। अचानक गजेंद्र को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगीं। उसे थकान, सुस्ती, अनिद्रा और अत्यधिक नींद आने लगी थी। गजेंद्र अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान था और चैत्रा झगड़ा करने लगी। उसने मायके जाने का फैसला किया।
बनाई थी हत्या की योजना
गजेंद्र ने चैत्रा के बैग की जांच की तो उसमें से मोबाइल फोन और गोलियां मिलीं। गजेंद्र गोलियां लेकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने बताया कि ये जहर की गोलियां हैं। चैत्रा महीनों से गजेंद्र, बच्चों, सास और ससुर को ये गोलियां थोड़ा-थोड़ा करके दे रही थी। उसने सभी पांच लोगों की हत्या की योजना बनाई थी। इसके बाद तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है
बेलूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर चैत्रा को हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेज दिया गया है। चैत्रा के प्रेमी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।