/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/befunky-collage-2025-08-27-12-52-25.jpg)
बिहार, वाईबीएन डेस्क: बिहार के नालंदा जिले में उस समय तनाव फैल गया जब जेडीयू नेता और राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब मंत्री हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद जब वे अपने काफिले के साथ गांव से निकल रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर अचानक हमला कर दिया। न केवल पथराव किया गया, बल्कि हमलावरों ने लगभग एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा भी किया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। मंत्री और विधायक किसी तरह से मौके से भागे और जान बचाई।
पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे थे मंत्री
दो दिन पहले मलावां गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया गांव पहुंचे थे। वे लगभग आधे घंटे तक मृतकों के परिजनों से मुलाकात करते रहे। जैसे ही मंत्री और विधायक वहां से बाहर निकले और वापस लौटने लगे, तभी अचानक कुछ नाराज ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। हमला इतनी तेजी और आक्रोश के साथ हुआ कि मंत्री और विधायक को किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
हादसे पर प्रशासन की प्रतिक्रिया से नाराज थे ग्रामीण
मंत्री श्रवण कुमार हाल ही में हादसे में मारी गई 9 महिलाओं जो जीविका समूह से जुड़ी थीं के परिवारों से संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। परिजनों से मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकले, तभी कुछ नाराज ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सरकारी मदद और हादसे के प्रति प्रशासन की प्रतिक्रिया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।
मैं तो वहां दुख बांटने गया था
नालंदा की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की मौत हुई थी, उसी दुखद हादसे के बाद वे मलावां गांव पहुंचे थे। मंत्री ने बताया कि उनका उद्देश्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता की स्थिति को सुनिश्चित करना और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना था। उन्होंने कहा कि अगर वहां मौजूद कुछ लोग इस दौरान नाराज थे या किसी कारणवश आक्रोशित हो गए तो इसकी उन्हें पूर्व जानकारी नहीं थी। Attack on Minister Shravan Kumar
Advertisment