Advertisment

Chandigarh Rain News: चंडीगढ़ में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, सड़क धंसी, बाइक समेत गिरा सवार, Video

चंडीगढ़ में 27 साल बाद हुई रिकॉर्ड बारिश के दौरान सेक्टर 48 की सड़क धंस गई, जिसमें एक बाइक सवार गिर पड़ा। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को सुरक्षित निकाला गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Rescue in Chandigarh

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Chandigarh Heavy Rain News: देश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच चंडीगढ़ में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। स्थिति यह है कि सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र साढ़े चार फीट नीचे रह गया है। सुखना लेकर का जलस्तर 1158.5 फीट पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 1163 फीट पर है। शनिवार- रविवार रात हुई भारी बारिश का एक खतरनाक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर- 48 का बताया जा रहा है। वीडियो में सड़क धंसने के कारण एक बाइक गहरे गड्ढे में ‌गिरी दिखाई गई है। बाइक सवार युवक सीधे गड्ढे में समा गया। यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए और तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े।

Advertisment
Heavy in Chandigarh- file photo
Photograph: (Google)

सेक्टर 48 में हादसा: सड़क धंसने से बाइक समेत गिरा युवक

chandigarh news  घटना रविवार रात की बताई जा रही है।तेज बारिश के चलते सेक्टर-48 की एक सड़क अचानक धंस गई। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां से गुजर रहा था और वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों ने पहले उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हो सके, तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक को मामूली चोटें आईं, वहीं बाइक को भी बाद में गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।

Advertisment

27 साल बाद सबसे भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश जून महीने की दूसरी सबसे भारी बारिश रही। बीती रात चंडीगढ़ में 48 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस स्तर की बारिश 27 साल बाद देखने को मिली है। इससे पहले 1988 में 196.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जिसने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया था, जबकि शनिवार- रविवार की रात हुई 119 एमएम से अधिक बारिश ने पांच दशकों को रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। सोमवार रात भी चंड़ीगढ़ में करीब दो घंटे अच्छे बारिश हुई और मंगलवार को फिर सुबह नौ बजे से बारिश शुरू हो गई।

chandigarh news
Advertisment
Advertisment