/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/eAzrCsou6ddj2LXVKpQq.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कटिहार, वाईबीएन डेस्क: जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुस सुभान को एक नाबालिग से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की रात जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने नगर थाना की सहायता से उन्हें उनके हबीबपुर स्थित आवास से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।
काउंसलिंग के दौरान लड़की ने सुनाई आपबीती
यह मामला उस वक्त सामने आया जब वन स्टॉप सेंटर में रह रही एक नाबालिग लड़की ने सुभान पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, चार अगस्त को वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाने के बाद नगर थाना में आत्मसमर्पण कर वन स्टॉप सेंटर में भेजी गई थी। घटना छह अगस्त को हुई और आठ अगस्त को काउंसलिंग के दौरान लड़की ने महिला काउंसलर्स को अपनी आपबीती सुनाई। बात जब जिला उपायुक्त हेमंत सती तक पहुंची, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी से रिपोर्ट तलब की। पूनम कुमारी ने वन स्टॉप सेंटर जाकर पीड़िता से मुलाकात की, जहां उसने काउंसलिंग में कही बातों को दोहराया। चूंकि आरोप बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पर था, लिहाजा डीसी ने अलग-अलग स्तरों से जांच कराई। सभी जांचों में लड़की के आरोप सत्य पाए गए।
पूनम कुमारी को सौंपा गया सेंटर का अतरिक्त भार
इसके बाद मंगलवार शाम एसआई करुणा कुमारी को फिर से वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां नाबालिग का बयान पुनः दर्ज किया गया। बयान के आधार पर जिरवाबाड़ी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और रात में ही अब्दुस सुभान को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, शोषण या अन्य कारणों से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को अल्पकालिक सुरक्षा और सहायता मुहैया कराई जाती है। यहां केवल महिला स्टाफ ही कार्यरत होते हैं और पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। यह केंद्र सदर अस्पताल के पास स्थित भवन में संचालित होता है और फिलहाल वहां एक नाबालिग सहित तीन महिलाएं रह रही हैं। वर्तमान में पूनम कुमारी को इस सेंटर की प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Advertisment